India vs South Africa Most Memorable Test Matches: भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंच चुकी है. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले अगर हम भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच के तीन सबसे यादगार टेस्ट मैचों को देखें तो इसमें एक मुकाबला विराट कोहली की कप्तानी में खेला गया है. जब कि अन्य दो मैच राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला गया है. भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक टेस्ट मैच ऐसा भी था जिसकी पहली पारी में अफ्रीकी टीम महज 86 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. देखिए टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका में सबसे यादगार टेस्ट मैच...
जोहान्सबर्ग टेस्ट (2018) -
टीम इंडिया 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई. यहां उसने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ 6 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेली. इस दौरे पर तीसरा टेस्ट मैच जोहन्सबर्ग में 24 जनवरी से शुरू हुआ. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतरी. इस दौरान टीम इंडिया ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 187 रन बनाए. कप्तान कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक लगाया. इसके जवाब में अफ्रीकी टीम पहली पारी में 194 रन पर ऑल आउट हुई. जब कि भारत ने दूसरी पारी में 247 रन बना लिए. इस पारी में अजिंक्य रहाणे ने 48 रनों की पारी खेली. अफ्रीकी खिलाड़ियों ने दूसरी पारी में घुटने टेक दिए. मोहम्मद शमी की तेज गेंदों के आगे वे महज 177 रनों पर ऑल आउट हो गए. इस तरह भारत ने यह टेस्ट मैच 63 रनों से जीत लिया.
डरबन टेस्ट (2010) -
साल 2010-11 में भारतीय क्रिकेट टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंची. इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टेस्ट मैचों के साथ 5 वनडे और एक टी20 मैच खेलना था. इस दौरे का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला गया. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में ऑलआउट होने तक 205 रन बनाए. इस टीम में वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल थी. इसके जवाब में अफ्रीकी टीम पहली पारी में महज 131 रनों पर ऑलआउट हो गई. अफ्रीकी खिलाड़ी हरभजन सिंह की स्पिन बहुत आसानी से फंस कर पवेलियन लौटे थे. अब बारी थी भारत की दूसरी पारी की. इस पारी में लक्ष्मण ने खूंटा गाड़ दिया और 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली. नतीजा यह रहा कि भारत ने 228 रन बना लिए. इसके बाद दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम ऑलआउट होने तक 215 रन ही बना सकी और यह मैच उसे हारना पड़ा.
जोहान्सबर्ग टेस्ट (2006-07) -
टीम इंडिया साल 2006-07 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई थी. यहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. सीरीज का पहला मैच जोहान्सबर्ग में 15 दिसंबर से खेला गया. भारत ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए ऑलआउट होने तक 249 रन बनाए. इस दौरान सौरव गांगुली ने नाबाद शतक लगाया. जबकि सचिन ने 44 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 84 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत ने दूसरी पारी में 236 रन बनाए. जबकि साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 278 रन बनाए. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 123 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.