Rinku Singh Video: साउथ अफ्रीकी दौरे पर चुनौती के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी तैयार हैं. रविवार को 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज के पहले टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी. रिंकू सिंह ने कहा कि साउथ अफ्रीका का वेदर शानदार है, हमारा पहला प्रैक्टिस सेशन था, काफी मजा आया. उन्होंने कहा कि राहुल सर के साथ काम करने को मिला, यह बहुत अच्छी फीलिंग्स है. सर ने कहा कि जैसे खेलते आ रहे हो, वैसे ही खेलना, अपने आप पर बिलीव रखना है
'जहां पर तुम खेलते हो, वहां पर खेलना आसान नहीं होता है, लेकिन तुम्हें...'
रिंकू सिंह कहते हैं कि राहुल सर ने कहा कि जहां पर तुम खेलते हो, नंबर-5, नंबर-6 वहां पर खेलना आसान नहीं होता है, लेकिन तुम्हें खुद पर यकीन रख कर खेलते रहना है. साथ ही रिंकू सिंह ने बताया कि जब साउथ अफ्रीका में नेट्स में बल्लेबाजी किया, तो कैसा लगा. रिंकू सिंह ने कहा कि साउथ अफ्रीका में भारत की तुलना में बाउंस ज्यादा है, इसके अलावा पेस ज्यादा है, ऐसा लगा कि जितना पेस का यूज करूंगा, उतना अच्छा रहेगा. इसके अलावा रिंकू सिंह ने कहा कि साल 2013 से उत्तर प्रदेश के लिए भी लोअर मिडल आर्डर में बल्लेबाजी करता आ रहा हूं, तो कोई दिक्कत नहीं है, अब उस माहौल में ढ़ल गया हूं.
'हमेशा खुद को बैक करता हूं, और कूल रहने की कोशिश करता हूं'
रिंकू सिंह ने कहा कि लोअलर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना आसान नहीं है, लेकिन हमेशा खुद को बैक करता हूं, और कूल रहने की कोशिश करता हूं. इसके अलावा रिंकू सिंह ने वीडियो में बताया कि फिलहाल भारतीय टीम का माहौल कैसा है. सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-