Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी; सिराज को नहीं मिली जगह
India Squad Champions Trophy: टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है.
![Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी; सिराज को नहीं मिली जगह india squad champions trophy 2025 announced shubhman gill made vice captain virat kohli jasprit bumrah team india rohit sharma ajit agarkar press conference Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी; सिराज को नहीं मिली जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/18/8925f47973c06057f7578b06d93c82151737184428952975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Squad For Champions Trophy Announced: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15-सदस्यीय टीम का एलान हो गया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का एलान किया. रोहित टीम के कप्तान बने रहेंगे, शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. यह भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगी.
टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का एलान किया, लेकिन मोहम्मद सिराज को स्क्वाड में जगह ना मिलना चौंकाने वाला विषय रहा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले नितीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल नहीं किया गया है. करुण नायर भी खूब चर्चाओं में बने रहे, जो विजय हजारे ट्रॉफी में 8 मैचों में 752 रन बना चुके हैं, उन्हें भी वापसी का अवसर नहीं दिया गया है. अजीत अगरकर ने यह भी बताया कि जसप्रीत बुमराह अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, इसलिए उनकी जगह इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में हर्षित राणा को मौका दिया जा रहा है.
बल्लेबाजी का भार रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत पर होगा. जायसवाल को बैकअप ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की अटकलें थीं. चूंकि उन्हें 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह मिली है, इसलिए यह देखने योग्य बात होगी कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं.
टी20 मैचों में निरंतर बढ़िया प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह की वनडे टीम में वापसी होने वाली है. उन्होंने दिसंबर 2023 में आखिरी बार भारत के लिए कोई आखिरी वनडे मैच खेला था. गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह संभालेंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)