Asia Cup, India's Predicted 11: 27 अगस्त से एशिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाएगा. वहीं 28 अगस्त को इस टूर्नामेंट का महामुकाबला होगा. इसका मतलब है कि इस दिन भारत और पाकिस्तान में मुकाबला होगा. 2022 एशिया कप UAE में खेला जाएगा. BCCI ने इस टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान भी कर दिया है. आइये जानें कि एशिया कप में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
बेहद मज़बूत होगा टॉप ऑर्डर
एशिया कप में भारत के टॉप ऑर्डर में केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली होंगे. लंबे वक्त के बाद कोहली और राहुल की टीम इंडिया में वापसी हुई है. हालांकि, कोहली अपनी विराट फॉर्म में नहीं हैं. लेकिन विरोधी जानते हैं कि वह अकेले दम पर टीम इंडिया को एशिया कप का खिताब जिता सकते हैं.
ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर
एशिया कप में भारत का मिडिल ऑर्डर भी बेहद मज़बूत दिख रहा है. मिडिल में टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर दो बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत, बल्ले और गेंद से धमाल कर रहे हार्दिक पांड्या और आईपीएल 2022 के बेस्ट फिनिशर दिनेश कार्तिक होंगे.
दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा भारत
संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले 2022 एशिया कप में भारतीय टीम दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. हालांकि, इसकी एक वजह यह भी है कि हार्दिक लगातार तेज गति से गेंदबाजी कर रहे हैं और पूरे चार ओवर फेंक रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह टीम के तेज गेंदबाज होंगे. वहीं स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल स्पिन विभाग संभालेंगे.
2022 एशिया कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें:
CWG 2022: ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट और हॉकी में की धोखेबाजी? जानें कैसे टीम इंडिया को खतरे में डाला