Karun Nair: 752 की औसत से रन बनाने वाले करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में मिलेगी जगह? आज होगा स्क्वाड का एलान
Karun Nair Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का एलान 18 जनवरी को कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे.
![Karun Nair: 752 की औसत से रन बनाने वाले करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में मिलेगी जगह? आज होगा स्क्वाड का एलान india squad for champions trophy 2025 announcement today karun nair might miss team india return opportunity after splendid performance vijay hazare trophy Karun Nair: 752 की औसत से रन बनाने वाले करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में मिलेगी जगह? आज होगा स्क्वाड का एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/18/a18630b8875aedfd43725ff44bbd07b61737177628081975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karun Nair Champions Trophy India Squad: इन दिनों भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में करुण नायर की तूती बोल रही है. विजय हजारे ट्रॉफी में खेली 7 पारियों में पांच शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं, औसत ऐसा कि डॉन ब्रैडमैन भी उनके सामने फेल प्रतीत होते हैं. करुण नायर ने ऐसे समय में शानदार लय पकड़ी है जब BCCI 18 जनवरी की दोपहर भारतीय टीम का एलान करने वाला है. सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट करुण को भारतीय टीम में मौका दिए जाने की बात कह चुके हैं. मगर इस सवाल का जवाब तभी मिल पाएगा जब रोहित शर्मा और अजीत अगरकर आधिकारिक रूप से टीम इंडिया का एलान करेंगे.
करुण नायर अब तक विदर्भ के लिए खेलते हुए कुल 7 पारियों में बैटिंग कर चुके हैं, जिनमें उन्होंने 752 रन बनाए हैं. सबसे खास बात यह है कि नायर इन 7 पारियों में सिर्फ एक बार आउट हुए हैं, इसलिए उनका औसत 752 का है. उससे भी खास बात यह है कि करुण करीब 126 के धाकड़ स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं, जिसे वनडे फॉर्मेट में बहुत बढ़िया माना जाता है. बताते चलें कि करुण पहले ही किसी 50-ओवर डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
मिलेगी टीम इंडिया में जगह?
इस बीच कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनके अनुसार करुण नायर की बेहद शानदार फॉर्म के बावजूद चयनकर्ता उन्हें टीम में वापस लाने के पक्ष में नहीं हैं. करुण की उम्र 33 साल हो चुकी है, जिनके लिए भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में जगह बनाना लगभग असंभव प्रतीत होता है. मिडिल ऑर्डर में भारत के पास केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे टॉप खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में शानदार फॉर्म में होते हुए भी नायर के लिए वापसी कर पाना बहुत मुश्किल है.
भारत के लिए आखिरी बार कब खेले
करुण नायर ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक वनडे मैच में किया था. उन्होंने सिर्फ 2 वनडे मैच खेले, जिनमें वो सिर्फ 46 रन बना पाए थे. उसी साल नवंबर में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया. वो अपनी पहली 2 पारियों में मिलाकर सिर्फ 17 रन बना पाए थे, लेकिन करियर की तीसरी ही पारी में उन्होंने नाबाद 303 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में करुण का बल्ल खामोश रहा. तब ड्रॉप होने के बाद नायर कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके हैं.
यह भी पढ़ें:
Virat Kohli: विराट कोहली हुए रणजी ट्रॉफी से बाहर? इस वजह से लिया बहुत बड़ा फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)