ICC Champions Trophy 2025 Indian Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब तक टीम इंडिया का एलान नहीं हुआ है. टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से 6 टीमें की तरफ से स्क्वॉड का एलान किया जा चुका है. अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि कब बीसीसीआई की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान किया जा सकता है. पहले बताया गया था कि बीसीसीआई की तरफ से टीम की घोषणा करने में कुछ देरी होगी. 


अब न्यूज एजेंसी पीटीआई की ताजा रिपोर्ट में बताया गया कि ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 फाइनल के बाद होगा. बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफा का फाइनल 18 जनवरी को खेला जाएगा. 


गौर करने वाली बात यह है कि पहले सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम के लिए 19 जनवरी को मीटिंग होगी और उसी दिन स्क्वॉड का एलान भी किया जा सकता है. हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक जानकारी आना बाकी है. 


चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को वनडे फॉर्मेट की आखिरी सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ 06 फरवरी से खेलना है, जिसमें तीन मैच होंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे सीरीज के लिए एक ही टीम का एलान किया जाता है या फिर अलग-अलग टीम की घोषणा होती है. 


19 फरवरी से होगी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 


बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा. हालांकि टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. भारतीय टीम टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. 


भारत ने 2013 में जीती थी आखिरी आईसीसी वनडे ट्रॉफी 


गौरतलब है कि टीम ने आखिरी आईसीसी वनडे ट्रॉफी 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में ही जीती थी. इसके बाद 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी थी. 


 


ये भी पढ़ें...


पाकिस्तानी मूल के साकिब महमूद को अब तक नहीं मिला भारत का वीजा, व्हाइट बॉल सीरीज में हैं इंग्लैंड का हिस्सा