(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India World Cup Squad: विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल...5 बल्लेबाज और 4 गेंदबाज, ऑलराउंडर समेत ऐसा है टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन
Indian Cricket Team For World Cup: वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम का कॉम्बिनेशन बेहद ही दिलचस्प है.
Indian Cricket Team Combination For World Cup: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए टीम का ऐलान किया. विश्व के लिए टीम का कॉम्बिनेशन काफी दिलचस्प रखा गया. टीम में- 5 बल्लेबाज़, 3 तीन ऑलराउंडर, 2 विकेटकीपर, 4 तेज़ गेंदबाज़ और 1 स्पिनर को चुना गया.
ये हैं मुख्य 5 बल्लेबाज़
टीम में मुख्य बल्लेबाज़ों में सबसे पहले खुद कप्तान रोहित शर्मा आते हैं. इसके बाद विराट कोहली टीम में अनुभवी बल्लेबाज़ के रूप में मौजूद हैं. फिर युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल दिखाई देते हैं. इसके बाद श्रेयस अय्यर को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ा के रूप में चुना गया. वहीं सूर्यकुमार यादव टीम में पांचवें बल्लेबाज़ के रूप में होंगे.
पांच बल्लेबाज़: रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव.
विकेटकीपर के रूप में इन 2 को मिला मौका
विकेटकीपिंग डिपार्टमेंट में केएल राहुल और ईशान किशन को मौका दिया गया है. राहुल बतौर विकेटकीपर टीम में पहली पसंद होंगे. वहीं ईशान को बैकअप कीपर के रूप में रखा गया है.
विकेटकीपर: केएल राहुल और ईशान किशन.
ये 3 ऑलराउंडर्स संभालेंगे ज़िम्मेदारी
टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बतौर ऑलराउंडर शामिल किया गया है. इसके अलावा अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं. वहीं अक्षर पटेल को भी टीम में रखा गया है.
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल.
सिर्फ एक मुख्य स्पिनर को मिला मौका
टीम में सिर्फ एक मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया गया है. हालांकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल स्पिन डिपार्टमेंट में उनका साथ देते हुए दिखाई देंगे.
स्पिनर: कुलदीप यादव.
इन 4 तेज़ गेंदबाज़ों ने बनाई जगह
विश्व कप के लिए स्क्वाड में चार स्पिनर्स को शामिल किया गया है. जिसमें- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं. शार्दुल ऐसे गेंदबाज़ हैं जो अंत में आकर अच्छी बल्लेबाज़ी करने की काबिलियत रखते हैं.
तेज़ गेंदबाज़: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर.
विश्व कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.
ये भी पढ़ें...