India ODI World Cup Squad 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड के मुकाबले इस बार भारत की मेजबानी में खेले जायेंगे. ऐसे में टीम इंडिया खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में सबसे आगे मानी जा रही है. 5 अक्तूबर से शुरू होने वाले इस मेगा इवेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी 10 देशों को 5 सितंबर तक अपनी प्रारंभिक टीम का एलान करना है. ऐसे में भारतीय टीम का एलान भी आज मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर एक प्रेस वार्ता के दौरान करेंगे.
वर्ल्ड कप के लिए चयन किए जाने वाले 15 खिलाड़ियों को लेकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इसकी जानकारी भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे एक प्रेस वार्ता के दौरान करेंगे. टीम इंडिया इस समय श्रीलंका में मौजूद है जहां पर वह एशिया कप 2023 के मुकाबले खेलने पहुंची है. ऐसे में वहीं पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के प्रेस वार्ता करने की उम्मीद जताई गई है.
भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों के नामों का एलान होने के बाद इसमें 28 सितंबर तक सीधे बदलाव करने का मौका होगा, लेकिन इसके बाद टीम में किसी भी बदलाव के लिए आईसीसी की मंजूरी लेना जरूरी होगा. एशिया कप 2023 के लिए घोषित की गई टीम में से ही 15 खिलाड़ियों का चयन होना तय माना जा रहा है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर खेलेगी. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भारत 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के मैदान पर मैच खेलेगा.
केएल राहुल की जगह तय, संजू और तिलक की होगी छुट्टी
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम को लेकर बात की जाए तो इसमें अधिकतर खिलाड़ियों की जगह पूरी तरह पहले ही तय मानी जा रही है. लंबे समय के बाद फिट होकर वापसी करने वाले केएल राहुल भी टीम का हिस्सा रहेंगे. वहीं एशिया कप टीम में शामिल तिलक वर्मा, संजू सैमसन और प्रसिद्ध कृष्णा को वर्ल्ड कप टीम से बाहर का रास्ता दिखाए जाने का उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें...
Watch: मिडिल फिंगर दिखाने पर गौतम गंभीर ने दी सफाई, कहा- भारत के खिलाफ नारे लगेंगे तो...