India Squad for ODI World Cup 2023: भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के शुरू होने का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. इस मेगा इवेंट के भारत की 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का एलान 5 सितंबर को कर दिया जाएगा. एशिया कप 2023 के टीम के एलान के समय मुख्य चयनकर्ता ने यह साफ कर दिया था कि इन्हीं 18 खिलाड़ियों में से 15 का चयन किया जाएगा.


टीम इंडिया का आधिकारिक एलान होने से पहले द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार सीनियर चयन समिति ने 15 खिलाड़ियों के नाम को फाइनल कर लिया है. वर्ल्ड कप टीम से जिन 3 खिलाड़ियों को छुट्टी की गई है उसमें संजू सैमसन, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं. यह तीनों ही खिलाड़ी एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं.


वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया सहित कुछ प्रमुख देशों ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान पहले ही कर दिया था. वहीं मेजबान देश भारत पर अब सभी की नजरें टिकी हुई हैं. सभी टीमों को इसके बाद 27 सितंबर तक अपनी इस टीम में बिना किसी मंजूरी के बदलाव करने का मौका मिलेगा, लेकिन इसके बाद उन्हें टीम में बदलाव के लिए इवेंट टेक्निकल कमेटी से मंजूरी लेनी होगी.


इन खिलाड़ियों को मिल सकती टीम में जगह


भारत की वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को बतौर बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है. वहीं टीम में 2 विकेटकीपर के तौर पर लोकेश राहुल और ईशान किशन का शामिल होना तय है. इसके बाद ऑलराउंडर खिलाड़ियों में रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल दिख सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के कंधों पर रहेगा और स्पिन में कुलदीप को जगह मिलना तय है.


यहां पर देखिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम:


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.


 


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: कल श्रीलंका में टीम इंडिया से जुड़ेंगे केएल राहुल, सुपर-4 के मैचों के लिए रहेंगे उपलब्ध