(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Emerging Teams Asia Cup 2024: तिलक वर्मा होंगे भारत के कप्तान, इन खिलाड़ियों को टीम में मिली जगह
Tilak Varma: इमर्जिंग मेंस टीम्स एशिया कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड का एलान कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट में तिलक वर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे.
India Squad For Mens T20 Emerging Teams Asia Cup 2024: इमर्जिंग मेंस टीम्स एशिया कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड का एलान कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुवाई तिलक वर्मा करेंगे. इसके अलावा भारतीय स्क्वॉड में अभिषेक शर्मा, आयुष बदोनी, नेहाल वधेरा और राहुल चाहर जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
इमर्जिंग मेंस टीम्स एशिया कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड-
तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बदोनी, निशांत संधू, रमनदीप सिंह, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, नेहाल वधेरा, अंशुल कंबोज, ऋतिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोरा, रासिख सलाम, साईं किशोर और राहुल चाहर.
The squad list is out for India A, led by Tilak Varma as the captain! 🇮🇳#ACC #MensT20EmergingTeamsAsiaCup pic.twitter.com/XAWOm4DDM5
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 12, 2024
पाकिस्तान की अगुवाई करेंगे मोहम्मद हारिस
पिछले दिनों इमर्जिंग मेंस टीम्स एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का एलान किया गया था. इस टूर्नामेंट मोहम्मद हारिस पाकिस्तानी टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. वहीं, इमर्जिंग मेंस टीम्स एशिया कप में टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. अफगानिस्तान के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका को रखा गया है. भारत, पाकिस्तान, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात ग्रुप-बी का हिस्सा है.
इमर्जिंग मेंस टीम्स एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड-
मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हैदर अली, हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, शाहनवाज दहानी, सुफियान मोकीम, यासिर खान और जमान खान.
इस टूर्नामेंट में भारत के मैचों का शेड्यूल
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके बाद तिलक वर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 21 अक्टूबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी. वहीं, भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात के सामने होगी. भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. बताते चलें कि दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई करेंगी. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें 25 अक्टूबर को मैदान पर उतरेंगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 अक्टूबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-