India Squad for SA: दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर हो सकते हैं ये 6 खिलाड़ी, जानें क्यों
अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन चयनकर्ताओं के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द होगा. भारतीय टीम के 5 खिलाड़ी चोटिल हैं तो वहीं 3 खिलाड़ी फॉर्म से जूझ रहे हैं.
India Squad for SA: आईपीएल 2022 के फानइल मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा. 23 मई को कप्तान रोहित शर्मा के साथ सिलेक्टर्स की मीटिंग होगी. इस बैठक में चयनकर्ताओं के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द होगा टीम का चयन. भारतीय टीम के 5 खिलाड़ी चोटिल हैं तो वहीं 3 खिलाड़ी फॉर्म से जूझ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व कप्तान विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है.
सिलेक्शन कमेटी के एक सदस्य ने स्पोर्ट वेबसाइट को बताया कि सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द होता है जब टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हों. उन्होंने कहा कि दीपक चाहर रिहैब हो रहे हैं लेकिन सीरीज से पहले उनकी फिटनेस का आकलन किया जाएगा. चोटिल सूर्यकुमार यादव भी सीरीज से पहले तक रिकवर नहीं हो पाएंगे, वहीं हम रविंद्र जडेजा की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.
रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी सभी अभी चोटिल हैं. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में इन खिलाड़ियों का खेलना संदिग्ध है. वहीं दूसरी ओर वॉशिंगटन सुंदर और टी नटराजन अभी चोट से उबर रहे हैं, ऐसे में सिलेक्टर्स कोई रिस्क लेना नहीं चाहेंगे.
- दीपक चाहर – हैमस्ट्रिंग की चोट (अभी भी ठीक हो रहे हैं)
- रवींद्र जडेजा – पसली की चोट
- सूर्यकुमार यादव – मांसपेशियों में चोट
- टी नटराजन – हैमस्ट्रिंग की चोट
- अक्षर पटेल – मांसपेशियों में चोट
- वाशिंगटन सुंदर – स्प्लिट वेबिंग
दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए कुछ खिलाड़ियों को आराम भी दिया जाएगा. यह खिलाड़ी लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. इनमें मोहम्मद शमी के अलावा विराट कोहली का नाम शामिल है. गुजरात टाइटंस पहले ही आईपीएल 2022 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. ऐसे में शमी आने वाले कुछ मुकाबलों में 4-4 ओवर करते नजर आएंगे. वहीं सिलेक्टर्स किसी फैसले पर पहुंचने से पहले एक बार विराट कोहली से जरूर बात करेंगे.
सिलेक्शन कमेटी के सदस्य ने बताया कि यह एक ऐसा दौर है जिससे हर खिलाड़ी गुजरता है और विराट भी उसी दौर से गुजर रहे हैं. वह निश्चित रूप से इससे उबर जाएंगे. लेकिन चयनकर्ता होने के नाते हमें पहले टीम के बारे में सोचना होगा. हम उनसे बातचीत करेंगे कि क्या वह आराम चाहते हैं या अपने खेल को जारी रखना चाहते हैं. बता दें कि विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. आईपीएल 2022 में उनक प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.
दौर के लिए इन खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम
- जसप्रीत बुमराह (वर्कलोड मैनेजमेंट)
- भुवनेश्वर कुमार (वर्कलोड मैनेजमेंट)
- मोहम्मद शमी (वर्कलोड मैनेजमेंट)
- ऋषभ पंत (वर्कलोड मैनेजमेंट)
- विराट कोहली (संभावित ब्रेक)
ये भी पढ़ें...
MI vs CSK: मुंबई इंडियंस के लिए Tristan Stubbs ने किया डेब्यू, बनाया यह खास रिकॉर्ड