India Squad for Sri Lanka Tour 2024: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Head Coach) के हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में हलचल शुरू हो गई है. श्रीलंका दौरे पर वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे होंगे, लेकिन टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Captain) के हाथों में सौंपे जाने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. बता दें कि वनडे टीम में आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाले हर्षित राणा को भी डेब्यू का अवसर मिला है. उन्होंने टीम इंडिया की बदली हुई मानसिकता को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है.


अब एक मीडिया इंटरव्यू में हर्षित ने बताया है कि उनकी सफलता में उनके पिता, पर्सनल कोच अमित भंडारी के अलावा गौतम गंभीर ने भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने कहा - क्रिकेट में अपने इस शानदार सफर के लिए मैं हमेशा 3 लोगों का ऋणी रहूंगा. पहले मेरे पिता, उनके बाद पर्सनल कोच अमित भंडारी और सबसे ऊपर गौतम गंभीर. यदि क्रिकेट खेलने के प्रति मेरी मानसिकता बदली है तो इसमें गौतम भाई का बहुत बड़ा हाथ है. KKR के ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी से मेरा क्रिकेट के रवैया बहुत बदला है."


मुझे तुझपे भरोसा है...


गौतम गंभीर ने हर्षित राणा पर खूब भरोसा भी दिखाया है. हर्षित ने अपनी बात जारी रखते हुए बताया, "टॉप लेवल की क्रिकेट खेलने के लिए आपको कौशल चाहिए होता है, लेकिन स्किल से अधिक आपको दबाव झेलना आना चाहिए. गौतम भाई मुझसे हमेशा कहते, 'मेरे को तेरे पे भरोसा है. तू मैच जिता के आएगा.'"


टी20 टीम में नहीं हैं हर्षित


हर्षित राणा को फिलहाल केवल वनडे सीरीज में मौका मिला है. हालांकि बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा केएल राहुल की भी वापसी हुई है, लेकिन बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह मौजूद नहीं हैं. ऐसे में उम्मीद है कि हर्षित को कम से कम एक मैच खेलने का मौका जरूर मिल सकता है. हर्षित के अलावा श्रीलंकाई दौरे पर रियान पराग भी एकदिवसीय क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे होंगे.


यह भी पढ़ें:


HARDIK PANDYA: मुंबई के क्लब की वो मुलाकात, पहली नजर में हो गया था प्यार; 6 साल बाद तलाक से हार्दिक की जिंदगी तार तार