IND vs SL: श्रीलंका सीरीज को लेकर आए 4 बड़े अपडेट, रोहित-विराट की वापसी पर भी बड़ी जानकारी आई सामने
Team India for Sri Lanka Tour: भारत का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त को खत्म होगा. इस सीरीज को लेकर अब तक चार बहुत बड़े अपडेट सामने आ चुके हैं.
Team India for Sri Lanka Tour: भारत का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू हो रहा है. यहां टीम इंडिया को 3 टी20 और 3 ही वनडे मैच खेलने हैं. एक तरफ माना जा रहा है कि सीनियर खिलाड़ी इस दौरे पर शायद ना खेलें, वहीं टी20 टीम में कप्तान को लेकर भी खींचतान जारी है. चूंकि यह गौतम गंभीर का भी हेड कोच के तौर पर पहला टास्क होगा, इसलिए श्रीलंका के खिलाफ सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है. खैर अब क्रिकबज की एक रिपोर्ट में टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर 4 बड़े अपडेट सामने आए हैं.
रोहित शर्मा वनडे सीरीज में खेल सकते हैं
टी20 से रिटायरमेंट ले चुके रोहित शर्मा फिलहाल USA में छुट्टियां मना रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित अपना होलीडे सीजन जल्द खत्म करके श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल सकते हैं. बताया जा रहा है कि टीम के सिलेक्शन से पहले ही रोहित, चयन समिति को अपनी उपलब्धता की जानकारी दे सकते हैं. रोहित यदि वापसी करते हें तो वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी उन्हीं के हाथ में होगी.
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी
श्रेयस अय्यर वह बल्लेबाज हैं, जिन्हें इसी साल डोमेस्टिक क्रिकेट ना खेलने के कारण BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था. उनका इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था. मगर IPL 2024 में उन्होंने अपनी कप्तानी में KKR को चैंपियन बनाया है. चूंकि उनके टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के साथ अच्छे संबंध हैं, इसलिए भारतीय टीम में उनकी वापसी तय मानी जा रही है. दूसरी ओर केएल राहुल ने जनवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के बाद भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. रिपोर्ट में बताया गया कि राहुल की वनडे सीरीज में वापसी भी लगभग तय है.
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को ब्रेक?
नए हेड कोच गौतम गंभीर ने कुछ दिन पूर्व कहा था कि वो सभी सीनियर खिलाड़ियों की तीनों फॉर्मेट में उपलब्धता चाहते हैं. मगर अब खबर सामने आई है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह बाहर रह सकते हैं. हालांकि कयास ये भी हैं कि गंभीर, विराट और बुमराह को ब्रेक दिए जाने से खुश नहीं हैं फिर भी उनके सीरीज में खेलने की उम्मीद बहुत कम नजर आ रही है.
रोहित नहीं आए तो केएल राहुल करेंगे कप्तानी
हालांकि अफवाहें हैं कि रोहित शर्मा BCCI को वनडे सीरीज के लिए अपनी उपलब्धता की जानकारी देने वाले हैं, लेकिन फिर भी थोड़ी बहुत संभावनाएं हैं कि वो अपना ब्रेक जारी रख सकते हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार रोहित की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम की कमान केएल राहुल संभाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
WATCH: फिर साबित हुआ नामुमकिन कुछ भी नहीं... 12 गेंद में चाहिए थे 61 रन, एक गेंद पहले जीत लिया मैच