(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या को मिली टीम इंडिया की कप्तानी, सैमसन की भी हुई वापसी
Indian Squad Latest Update: आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.
Indian Squad: आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम में संजू सैमसन की वापसी हुई है. जबकि इस सीरीज में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के कप्तान होंगे. आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 जुलाई से एजबेस्टन (Edgbaston) में टेस्ट मैच खेला जाएगा. फिलहाल, 4 मैचों के बाद भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है.
आयरलैंड के खिलाफ राहुल त्रिपाठी का चयन
आयरलैंड (Ireand) के खिलाफ सीरीज के लिए राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को भारतीय टीम (Indian Team) में शामिल किया गया है. जबकि IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की भारतीय टीम में वापसी हुई है. आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 जुलाई से एजबेस्टन (Edgbaston) में टेस्ट मैच खेला जाएगा.
India Squad
— BCCI (@BCCI) June 15, 2022
Hardik Pandya (C), Bhuvneshwar Kumar (vc), Ishan Kishan, Ruturaj Gaikwad, Sanju Samson, Suryakumar Yadav, Venkatesh Iyer, Deepak Hooda, Rahul Tripathi, Dinesh Karthik (wk), Yuzvendra Chahal, Axar Patel, R Bishnoi, Harshal Patel, Avesh Khan, Arshdeep Singh, Umran Malik
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका (South Afrcia) के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान बनाया गया था. केएल राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उपकप्तान बनाया गया. इससे पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) अपने पहले ही सीजन में खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही.
भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सुर्याकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.