T20 World Cup 2024 India Squad: रोहित-विराट के बाद सूर्या-पंत, भारत की बल्लेबाजी लाइन-अप कर देगी हैरान
T20 World Cup 2024 India Squad: भारत ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. देखिए वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप कैसी रहेगी.
T20 World Cup 2024 India Squad: आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. पहले ही हो चुकी घोषणा अनुसार रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे, लेकिन विशेष रूप से बल्लेबाजी की बात करें तो बैटिंग में काफी गहराई नजर आ रही है. विराट कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर खूब आलोचना हो रही थी, लेकिन उन्हें 15-मेंबर स्क्वाड में जगह दी गई है. ऋषभ पंत और संजू सैमसन को विकेटकीपरों के तौर पर चुना गया है. वहीं रिजर्व खिलाड़ियों में शुभमन गिल को बैकअप सलामी बल्लेबाज के रूप में रखा गया है.
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की बल्लेबाजी
15 प्लेयर्स के स्क्वाड पर नजर डालें तो रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली के हाथों में टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं मिडिल ऑर्डर बैटिंग में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. बल्लेबाजी पर नजर डालें तो भारतीय टीम के पास लगभग हर एक क्रम के लिए दूसरा विकल्प मौजूद होगा. चूंकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है, ऐसे में शिवम दुबे को मौका मिलने की उम्मीद कम नजर आ रही है. इन 15 खिलाड़ियों के आधार पर वर्ल्ड कप के मैचों में भारतीय टीम के पास 7-8 नंबर तक बल्लेबाजी होगी.
भारतीय टीम ने शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर रखा है. यानी शुभमन गिल के बैकअप सलामी बल्लेबाज होने की रिपोर्ट्स सच साबित हुई हैं. वहीं रिंकू सिंह भी किसी खिलाड़ी के चोटिल या बीमार होने की स्थिति में 15 प्लेयर्स के स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं.
विराट कोहली आईपीएल 2024 में अभी तक 500 रन पूरे करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. उनकी निरंतरता और बेहतर होता स्ट्राइक रेट भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. वहीं ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से चाहे किसी को भी मौका मिले, वो दोनों अच्छी लय में हैं. पंत एक तरफ आईपीएल 2024 में 398 रन और सैमसन अभी तक 385 रन ठोक चुके हैं. रोहित शर्मा चाहे अभी तक 311 रन ही बना पाए हों, लेकिन उनका 160 से अधिक का स्ट्राइक रेट भारत को अच्छी शुरुआत दिला सकता है. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज हैं.
क्या हो सकता है भारत का बल्लेबाजी कॉम्बिनेशन
टॉप ऑर्डर: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली
मिडिल ऑर्डर: सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा
यह भी पढ़ें: