India Squad Announced: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2023 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. जानिए किन-किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिली है. 


बीसीसीाई ने आखिरी दो टेस्ट के लिए भी सेम टीम को चुना है जो पहले दो टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा थे. खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को अंतिम दो टेस्ट के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिली है. इसके अलावा रिजर्व विकेटकीपर ईशान किशन भी टीम का हिस्सा हैं. 


आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.


इसके अलावा बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का एलान किया है. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा की लंबे वक्त बाद वापसी हुई है. वहीं 10 साल बाद टीम में जयदेव उनादकट की भी वापसी हुई है.


वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.


यह भी पढ़ें-


IND vs AUS: BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का एलान, पहले मैच में हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी