(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India, T20 WC Standings: अफगानिस्तान-नामीबिया से भी खराब टीम इंडिया का प्रदर्शन, अंक तालिका में इस नंबर पर
WC Standings: ग्रुप 2 में पहले स्थान पर पाकिस्तान है. उसने अब तक तीन मैच खेले हैं और उसके 6 अंक हैं. दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान की टीम है. उसने 3 मैचों में से 1 में जीत हासिल की है.
T20 WC Standings: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया(Team India) का फ्लॉप शो जारी है. रविवार को सुपर 12 स्टेज के मैच में न्यूजीलैंड ने उसे 8 विकेट से शिकस्त दे दी. इस हार के साथ टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह भी कठिन हो गई है. इससे पहले 24 अक्टूबर को टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी. 2 मैचों के बाद टीम इंडिया के 0 अंक हैं. वह अपने ग्रुप में पांचवें स्थान पर है. उसके नीचे स्कॉटलैंड की टीम है.
ग्रुप 2 में पहले स्थान पर पाकिस्तान है. उसने अब तक तीन मैच खेले हैं और उसके 6 अंक हैं. दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान की टीम है. उसने 3 मैचों में से 1 में जीत हासिल की है. 2 मैचों में उसे हार मिली है. वहीं, टीम इंडिया को हराकर न्यूजीलैंड तीसरे नंबर हैं. अफगानिस्तान बेहतर रन रेट के कारण न्यूजीलैंड से ऊपर है. वहीं नामीबिया 2 मैचों में 1 जीत के साथ चौथे स्थान पर है. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे अपने तीनों मुकाबले जीतने होंगे. साथ ही उसे अब ग्रुप 2 की दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. टीम इंडिया को अब स्कॉटलैंड, नामीबिया और अफगानिस्तान का सामना करना है.
Things are getting pretty interesting 🤩
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 31, 2021
Which two sides will qualify from Group 2? 🤔#T20WorldCup pic.twitter.com/2NSTjsYjoZ
ग्रुप 1 का क्या है हाल
ग्रुप 1 की बात करें तो इसमें इंग्लैंड तीनों मैचों में तीन जीत के साथ टॉप पर है. उसके 6 अंक हैं. वहीं 3 मैचों में 2 जीत के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया के भी 4 अंक हैं, लेकिन वह तीसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका बेहतर रन रेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से ऊपर है. श्रीलंका चौथे, वेस्ट इंडीज पांचवें और बांग्लादेश छठे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें- Ind vs NZ, T20WC: टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार, NZ ने 8 विकेट से दी मात, सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल
Ind vs NZ: कप्तान कोहली ने अपने फैसले से किया हैरान, 10 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा