कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में क्रिकेट आयोजन पिछले दो महीने से थमे हुए हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जुलाई तक प्रोफेशनल क्रिकेट पर रोक लगा दी है. इंग्लिश क्रिकेट काउंटी यार्कशायर ने एक बयान जारी कर बताया है कि भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, केशव महाराज और निकोलस पूरन ने एक साथ करार को रद्द कर दिया है.


दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर महाराज ने काउंटी चैम्पियनशिप के शुरुआती दो मैचों के लिए करार किया था. वहीं यार्कशायर ने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय स्पिनरों के साथ भी करार करने का फैसला किया था, हालांकि अश्विन काउंटी के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलेंगे.


वहीं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी काउंटी के साथ दूसरा करार करने का फैसला किया था. कोरोनावायरस के कारण हालांकि सभी ने मिलकर करार रद्द करने का फैसला किया.


यॉर्कशायर के क्रिकेट निदेशक मार्टिन मैक्सोन ने कहा, "पहली चीज, मैं इस मामले पर खिलाड़ियों की समझ की दाद देता हूं. मैं खिलाड़ियों और उनके एजेंट्स से लगातार संपर्क में बना हुआ हूं. यह लोग काफी पेशेवर हैं और इस समय की मौजूदा अनिश्चितता को समझते हैं. हमें उम्मीद है कि हम उन्हें भविष्य में एमरल्ड हेडिंग्ले में देख सकेंगे."


जुलाई तक नहीं होगा इंग्लैंड में क्रिकेट


इंग्लैंड ने जून में वेस्टइंडीज के साथ होने वाली सीरीज को टाल दिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एलान किया है देश में एक जुलाई तक प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं होगा. इससे पहले ईसीबी ने प्रोफेशनल क्रिकेट पर 28 मई तक रोक लगाई थी.


इंग्लैंड में एक जुलाई तक नहीं खेला जाएगा क्रिकेट, वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज भी टली