भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. टीम के एलान के बाद पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी वाली यह टीम खिताबी जीत की प्रबल दावेदार है.

लक्ष्मण ने कहा, "भारतीय टीम काफी संतुलित है और खिताबी जीत की प्रबल दावेदार भी है. मैंने भुवनेश्वर कुमार और विजय शंकर को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नेट्स में अभ्यास करते हुए देखा है."

पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "यह दोनों अच्छी फॉर्म में लग रहे हैं और विश्व कप जैसे मंच पर अच्छा करने के लिए तैयार हैं. मैंने इन्हें टीम की सफलता में बड़ा योगदान निभाते हुए देखा है."

आपको बता दें कि आज दोपहर बाद चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का एलान किया. टीम में विजय शंकर को लेकर पहले से कयास लगाए जा रहे थे जो कि सही भी साबित हुए. इसके अलावा ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी एक खिलाड़ी को ही टीम में जगह मिलनी थी, जिसमें दिनेश कार्तिक ने बाज़ी मारी.

ये है विश्वकप में जानें वाली 15 खिलाड़ियों वाली टीम इंडिया
रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली(कप्तान), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह.