T20 World Cup 2024 Points Table: आज यानी 11 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 22वां मैच खेला जाना है. यह मैच पाकिस्तान और कनाडा के बीच खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 22वें मैच से पहले सुपर-8 की रेस के लिए उथल-पुथल मची हुई है. इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में छोटी टीमें भी काफी अच्छा खेल रही हैं, जिससे कुछ टीमों के लिए सुपर-8 का गणित बिगड़ सकता है. ऐसे में जानते हैं पॉइंट्स टेबल का क्या है सूरत-ए-हाल?


सुपर-8 के लिए पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल
20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की टॉप दो टीमों को सुपर-8 में जगह मिलेगी. अब तक खेले गए मुकाबलों पर नजर डालें तो छोटी टीमें भी टॉप दो में हैं. अब किसने सोचा होगा कि 2-2 मैच खेलने के बाद भी पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी टीमें चौथे या पांचवें नंबर पर होंगी.



  • ग्रुप ए
    ग्रुप ए में भारत, अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान और आयरलैंड हैं. भारत और अमेरिका ने 2-2 मैच खेले हैं। दोनों ने अपने दोनों मैच जीते हैं. दोनों के अंक बराबर हैं. भारत सिर्फ नेट रन रेट के कारण टॉप पर है, जबकि अमेरिका दूसरे नंबर पर है. भारत का नेट रन रेट +1.455 और अमेरिका का नेट रन रेट +0.626 है. कनाडा ने 2 मैच खेले हैं. इनमें से कनाडा ने एक मैच जीता है. कनाडा -0.274 नेट रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर है. पाकिस्तान और आयरलैंड ने 2-2 मैच खेले हैं. दोनों ने अपने दोनों मैच गंवाए हैं. दोनों के अंक जीरो हैं. लेकिन नेट रन रेट के कारण पाकिस्तान चौथे और आयरलैंड पांचवें नंबर पर है. पाकिस्तान का नेट रन रेट -0.150 है, जबकि आयरलैंड का नेट रन रेट -1.712 है.

  • ग्रुप बी
    ग्रुप बी में स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, इंग्लैंड और ओमान शामिल हैं. स्कॉटलैंड ने तीन मैच खेले हैं और दो में जीत हासिल की है. एक मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. स्कॉटलैंड का नेट रन रेट +2.164 है. स्कॉटलैंड पांच अंकों के साथ इस ग्रुप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है. 4 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट +1.875 है. नामीबिया ने अपने दो मैचों में से एक में जीत हासिल की है. नामीबिया 2 अंकों और -0.309 के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. इंग्लैंड ने दो मैच खेले हैं. जिसमें से एक मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था और एक मैच हार गया था. इंग्लैंड का नेट रन रेट -1.800 है. इंग्लैंड एक अंक के साथ चौथे नंबर पर है. ओमान अब तक अपने तीनों मैच हार चुका है और पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है.

  • ग्रुप सी
    ग्रुप सी में अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी, न्यूजीलैंड शामिल हैं. अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने अब तक 2-2 मैच खेले हैं. दोनों टीमों ने अपने दोनों मैच जीते हैं. दोनों के अंक समान हैं. लेकिन नेट रन रेट के कारण अफगानिस्तान पहले नंबर पर और वेस्टइंडीज दूसरे नंबर पर है. अफगानिस्तान का नेट रन रेट +5.225 है, जबकि वेस्टइंडीज का नेट रन रेट +3.574 है. युगांडा ने अब तक खेले गए 3 मैचों में से केवल एक मैच जीता है. युगांडा 2 अंक और -4.217 नेट रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर है. पापुआ न्यू गिनी ने अपने दोनों मैच गंवाए हैं. पापुआ न्यू गिनी जीरो अंक और -0.434 नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है. न्यूजीलैंड ने अब तक एक मैच खेला है और उसमें उसे हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के भी जीरो अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट -4.200 है. इस नेट रन रेट के साथ न्यूजीलैंड पांचवें नंबर पर है.

  • ग्रुप डी
    ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल, श्रीलंका शामिल हैं. साउथ अफ्रीका ने अब तक खेले गए तीनों मैचों में जीत हासिल की है. वह 6 अंक और +0.603 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. बांग्लादेश और नीदरलैंड ने 2-2 मैच खेले हैं. दोनों ने इन दो मैचों में से केवल एक में जीत हासिल की है. दोनों के अंक समान हैं. नेट रन रेट के कारण ही बांग्लादेश दूसरे और नीदरलैंड तीसरे नंबर पर है. बांग्लादेश का नेट रन रेट +0.075 और नीदरलैंड का नेट रन रेट +0.024 है. नेपाल को अब तक खेले गए एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. नेपाल जीरो अंक और -0.539 नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है. श्रीलंका ने अब तक खेले गए दोनों मैच गंवाए हैं. श्रीलंका जीरो अंक और -0.777 नेट रन रेट के साथ पांचवें नंबर पर है.


ये भी पढ़ें-
Jasprit Bumrah: भारत के बेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ICC Rankings में टॉप-100 के अंदर भी नहीं! जानें वजह