India T20 World Cup Squad Live: टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सैमसन-पंत के साथ पांड्या को भी मिली जगह

Team India T20 World Cup 2024 Squad Announcement LIVE: बीसीसीआई जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की घोषणा करेगा. इसमें कुछ नए खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है.

एबीपी लाइव Last Updated: 30 Apr 2024 04:32 PM
India T20 World Cup Squad Live: गिल के साथ रिंकू रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में

बीसीसीआई ने शुभमन गिल को रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा है. गिल के साथ-साथ रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को भी इसी लिस्ट में शामिल किया है.

India T20 World Cup Squad Live: टी20 वर्ल्डकप के लिए शिवम दुबे को मिली टीम इंडिाय में जगह

चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक खिलाड़ी शिवम दुबे को टीम इंडिया ने जगह दी है. दुबे टी20 विश्व कप 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे. वे आईपीएल 2024 में विस्फोटक प्रदर्शन कर रहे हैं. दुबे फिनिशर की भूमिका भी निभा लेते हैं.

India T20 World Cup Squad Live: सैमसन-पंत को टीम इंडिया में मिली जगह

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को भी जगह मिली है. ऋषभ पंत और शिवम दुबे पर भी बीसीसीआई ने भरोसा जताया है.


टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम -


रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज


रिजर्व प्लेयर्स - शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान 


 

टी20 विश्व कप 2024 के लिए घोषित हुई टीम

टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम घोषित कर दी है

T20 WC 2024 India Live Squad: बीसीसीआई की मीटिंग हुई खत्म, जल्द घोषित हो सकती है टीम

बीसीसीआई की मीटिंग खत्म हो चुकी है. बोर्ड के सचिव अहमदाबाद के एक होटल से निकल चुके हैं. बीसीसीआई सिलेक्शन कमेटी जल्द ही टीम की घोषणा कर सकती है.

England T20 WC 2024 Squad 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम

दक्षिण अफ्रीका के बाद टी20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड ने भी टी20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लिश टीम ने जॉस बटलर को कप्तान बनाया है, जबकि ऑलराउंडर मोईन अली को उपकप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड ने प्रारंभिक टीम का एलान किया है. 


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड की टीम 


जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली (उपकप्तान), फिल साल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, रीस टॉपले, आदिल राशिद, टॉम हार्टले, बेन डकेट.

T20 WC 2024 India Live Squad: दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का एलान

इसी बीच दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. टीम में तीन रिजर्व खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. एडन मार्कर को अफ्रीका ने कप्तानी सौंपी है.


टी20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम 


एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स. 


ट्रेविलिंग रिजर्व- नंद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी.

T20 WC 2024 India Live Squad: रोहित और द्रविड़ मीटिंग में नहीं हुए शामिल 

भारतीय टीम के सिलेक्शन के लिए हो रही मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ शामिल नहीं हुए. रिपोर्ट्स की माने तो मीटिंग में सिर्फ अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी के लोग ही हिस्सा ले रहे हैं. मीटिंग में शुभमन गिल, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और बाकी कुछ खिलाड़ियों के लेकर बात चल रही है.

T20 WC 2024 India Squad Live: ट्रेवलिंग रिजर्व में शामिल हो सकते हैं शुभमन गिल 

रिपोर्ट्स की माने तो शुभमन गिल को स्क्वॉड की जगह ट्रेवलिंग रिजर्व में शामिल किया जा सकता है. गिल के अलावा इस आईपीएल में शानदार फॉर्म दिखा रहे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ रियान पराग, दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल और खलील अहमद को भी ट्रेवलिंग रिजर्व में रखा जा सकता है.

T20 WC 2024 India Squad Live: सिर्फ आईपीएल की फॉर्म नहीं आएगी काम

पहले कहा जा रहा था कि आईपीएल 2024 की फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय खिलाड़ियों के चयन का आधार होगी. लेकिन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में बताया गया कि सिलेक्टर्स सिर्फ आईपीएल की फॉर्म को तवज्जो नहीं देंगे. ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में परफॉर्म नहीं किया, उनकी आईपीएल फॉर्म ज़्यादा मायने नहीं रखेगी.

T20 WC 2024 India Squad Live: युजवेंद्र चहल का कट सकता है पत्ता

आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म दिखा रहे युजवेंद्र चहल का वर्ल्ड कप से पत्ता कट सकता है. इडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सिलेक्टर्स चहल की तरफ नहीं देख रहे हैं. टी20 विश्व कप के लिए कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और रवि बिश्नोई को स्पिनर्स के रूप में देखा जा रहा है.

India T20 World Cup Squad Live (भारत टी20 विश्व कप टीम)

भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऐलान आज यानी 30 अप्रैल को हो सकता है

DC vs KKR Live Score: पृथ्वी ने दिल्ली को दी अच्छी शुरुआत

दिल्ली कैपिटल्स की अच्छी शुरुआत हुई है. उन्होंने स्टार्क की गेंद पर तीन चौके लगाए. दिल्ली ने पहले ओवर में 15 रन बटोरे. पृथ्वी 5 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. फ्रेजर ने खाता खोल लिया है. वे 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

T20 WC 2024 India Squad Live: जडेजा को टीम इंडिया में मिल सकती है जगह

रवींद्र जडेजा को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकते हैं. जडेजा अनुभवी होने के साथ-साथ कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. जडेजा ने लखनऊ के खिलाफ 57 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

T20 WC 2024 India Squad Live: रिंकू-शिवम को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह

बीसीसीआई नए प्लेयर्स को भी टीम इंडिया में जगह दे सकती हैं. रिंकू सिंह और शिवम दुबे टीम इंडिया के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं. रिंकू को आईपीएल 2024 में अभी ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन वे मौका मिलने पर कमाल दिखा सकते हैं. शिवम दुबे ने पिछले कई मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है. वे फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं.

T20 WC 2024 India Squad Live: स्पिन के लिए टीम इंडिया के पास अच्छे विकल्प

टीम इंडिया के पास स्पिन के लिए अच्छे विकल्प हैं. युजवेंद्र चहल फॉर्म में हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में घातक गेंदबाजी भी की है. लेकिन वे काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं. कुलदीप यादव पर भी टीम इंडिया निगाहें होंगी. रवि बिश्नोई भी अच्छा विकल्प हो सकते हैं. लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा बीसीसीआई किसे मौका देती है.

T20 WC 2024 India Squad Live: टीम इंडिया के लिए सिर दर्द बन सकती है पांड्या की फॉर्म

हार्दिक पांड्या की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता वाली बात हो सकती है. पांड्या ने आईपीएल 2024 के 9 मैचों में 197 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 विकेट लिए हैं. पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए काफी महंगे भी साबित हुए हैं. उनकी टी20 वर्ल्ड कप टीम की जगह पर संशय है.

T20 WC 2024 India Squad Live: टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को सौंप सकती है. बुमराह आईपीएल 2024 में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं. बुमराह का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. वे भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

T20 WC Squad India Live: रोहित की टीम में कोहली की जगह लगभग तय

बीसीसीआई खिलाड़ियों के सिलेक्शन से पहले उनके फॉर्म को जरूर देखेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया में विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल की जगह लगभग तय है. कोहली आईपीएल में जमकर रन बरसा रहे हैं. यशस्वी ने हाल ही में शतक लगाया था. वे भी दावेदार हैं.

India T20 World Cup Squad Announcement Live: टी20 विश्व कप 2024 के लिए जल्द होगा टीम इंडिया का ऐलान

नमस्कार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टी20 विश्व कप 2024 के लिए जल्द ही टीम की घोषणा करेगा. आप इससे जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

India T20 WC 2024 Squad Announcement Live: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान करेगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया में कुछ नए खिलाड़ियों को भी जगह मिल सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा से मुलाकात की. हार्दिक पांड्या का फॉर्म इंडिया की टेंशन बढ़ा सकता है. वे बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. संजू सैमसन और ऋषभ पंत को लेकर भी चर्चा हो सकती है.


टीम इंडिया के पास विकेटकीपिंग के लिए कई अच्छे विकल्प हैं. लेकिन इनमें से किसी जगह मिलती है, यह देखना दिलचस्प होगा. इस बार टी20 विश्व कप का आयोजन यूएसए और वेस्टइंडीज में होगा. टीम इंडिया नए मैदान पर उतरेगी. ऐसी स्थिति में अनुभव को प्रथामिकता दी जा सकती है. संजू सैमसन, ईशान किशन, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक अच्छे विकल्प हैं. लेकिन कार्तिक का पत्ता कट सकता है. कार्तिक काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं. सैमसन की बात करें तो वे फिलहाल परफेक्ट नजर आ रहे हैं. पंत भी दावेदार हैं.


टीम इंडिया बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को सौंप सकती है. बुमराह फॉर्म में हैं और आईपीएल में घातक प्रदर्शन भी कर रहे हैं. बुमराह के साथ-साथ मोहम्मद सिराज या अर्शदीप सिंह को भी मौका मिल सकता है. सिराज पिछले कई मैचों में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए हैं. हालांकि अनुभव के आधार पर प्राथमिकता मिल सकती है. स्पिन सेक्शन में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल अच्छे विकल्प हैं. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह लगभग तय मानी जा रही है.


भारत की संभावित टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.