Watch: विराट-रोहित पर बरसी लाठियां, टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए लगे हाय-हाय के नारे; वीडियो वायरल
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान के बाद लोग बहुत गुस्से मैं हैं. इस टीम के खिलाफ प्रोटेस्ट किया जा रहा है. विराट कोहली और रोहित शर्मा पर लाठियां बरसाई गई हैं.
T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बाद लोग बहुत गुस्से में हैं. सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरीके से टीम के सिलेक्शन के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. अब एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें कुछ लोग विराट कोहली और रोहित शर्मा के पोस्टर लगाकर उनपर लाठियां बरसा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड पर हाय-हाय के नारे भी लगाए जा रहे हैं. वर्ल्ड कप टीम का विरोध करने वाले लोगों ने केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार समेत अन्य कई खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए पोस्टर हाथ में लिए हुए हैं.
इस वीडियो की खास बात ये है कि लोगों ने एक टीवी पर रोहित शर्मा और विराट कोहली का पोस्टर चिपकाया हुआ है. उसी पर लोग विरोध में लाठियां बरसा रहे हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा ऋषभ पंत के पोस्टर को भी लोगों ने अपने पैरों में रखा हुआ है. वहीं एक व्यक्ति बोर्ड लेकर खड़ा है, जिस पर लिखा है, 'टीम इंडिया हाय-हाय. बेशर्मों शर्म करो. चुल्लू भर पानी में डूब मरो.' केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार का सपोर्ट किया जा रहा है. मगर दूसरी ओर एक व्यक्ति ने हार्दिक पांड्या का पोस्टर फाड़ कर अपना विरोध व्यक्त किया है. एबीपी लाइव इसकी पुष्टि नहीं करता है कि यह वीडियो कब का है. हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.
India announce squad for Men's T20I World Cup. #Cricket #India pic.twitter.com/4Fmp2I7aJO
— Daniel Alexander (@daniel86cricket) May 2, 2024
हार्दिक पांड्या मौजूदा सीजन में खेले 10 मैचों में 1 भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाए हैं और उनकी बल्लेबाजी औसत 22 से भी कम है. इसके अलावा गेंदबाजी में केवल 5 विकेट लेने के बाद भी उन्हें टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जाना काफी लोगों की समझ से परे है. खासतौर पर लोग रिंकू सिंह का 15 प्लेयर्स में चयन ना होने से भड़क उठे थे. रिंकू सिंह ने पिछले करीब 1 साल में भारत के लिए 15 टी20 मैचों में 89 के शानदार औसत से 356 रन बनाए हैं. फिर भी उनका सिलेक्शन नहीं हुआ है. रवींद्र जडेजा भी खराब फॉर्म के बावजूद भारतीय टीम में आए हैं. चयनकर्ताओं के ऐसे फैसलों के कारण प्रोटेस्ट होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: इस सीजन मिल रहे हैं कुछ लाख, लेकिन अगले साल इन खिलाड़ियों को 5 करोड़ से ऊपर मिलना तय