टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के 20 खिलाड़ियों के सामने आए नाम, IPL में फ्लॉप हो रहे कई प्लेयर्स शामिल
T20 World Cup 2024: आगामी वर्ल्ड कप के लिए एक रिपोर्ट में 20 खिलाड़ियों का नाम सामने आया है. विराट कोहली की टीम में जगह भी पक्की नजर आ रही है.
T20 World Cup 2024: एक-एक सप्ताह बीतने के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 पास आता जा रहा है. ऐसे में आईपीएल 2024 में कई खिलाड़ियों की जबरदस्त फॉर्म ने चयनकर्ताओं के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है. अब PTI की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें आगामी वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों की सूची जारी हुई है. इन्हीं में से 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड चुना जा सकता है और अन्य 5 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर रखा जा सकता है. इस सूची में शानदार लय में चल रहे रियान पराग का नाम शामिल ना होना काफी लोगों के लिए चौंकाने वाला विषय है. इन 20 खिलाड़ियों में आईपीएल 2024 में अभी तक खराब प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को भी रखा गया है.
इन 20 खिलाड़ियों का हो सकता है चयन
PTI द्वारा जारी की गई लिस्ट में ऊपरी क्रम बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली को जगह मिल सकती है. ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए ओपनिंग कर सकते हैं. दूसरी ओर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन का नाम सामने आया है.
ऑल-राउंडर्स की बात करें तो हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से चयन किया जा सकता है. लेग स्पिन गेंदबाजी के लिए कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल के रूप में 3 विकल्प रखे जा सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की जगह लगभग पक्की नजर आ रही है और उनके साथ मोहम्मद सिराज, आवेश खान और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं.
यह सूची बयां कर रही हैं कि SRH के खिलाफ 83 रन की धुआंधार पारी खेलने वाले दिनेश कार्तिक को वर्ल्ड कप की टीम से नजरंदाज किया जा सकता है. उम्मीद की जा रही थी कि आग उगलती गेंद फेंकने वाले युवा मयंक यादव को मौका दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा लगता है जैसे उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने के लिए अभी इंतज़ार करना होगा. मयंक ने आईपीएल 2024 में 156.7 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. वहीं प्रोफेसर के नाम से मशहूर रविंचंद्रन अश्विन भी टीम से बाहर रह सकते हैं.
20 खिलाड़ियों की सूची: रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
यह भी पढ़ें: