भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टी20 सीरीज के लिए कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है तो वहीं रोहित शर्मा इस बार टीम की कप्तानी करेंगे. सीरीज की सबसे खास बात ये होगी कि संजू सैमसन और शिवम दुबे को इस सीरीज के लिए मौका मिला है. इस महीने केरल और गोवा के बीच हुए मैच में सैमसन ने अपना पहला दोहरा शतक जड़ सबको चौंका दिया था. विकेटकीपर बल्लेबाज ने 129 गेंदों में 212 रन मारे थे. इसमें 20 चौके और 10 छक्के शामिल थे.

वहीं दूसरी तरफ भारत ए के लिमिटेड ओवर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिवम दुबे ने जमकर कमाल किया. 5 वनडे सीरीज के मैच में उन्होंने अपने पहले ही मैच में 60 गेंदों में 799 रनों की पारी खेल दी. 26 साल के इस बल्लेबाज ने अपने तीसरे मैच में 28 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. वहीं चौथे मैच में 17 गेंदों में 31 रन बनाए थे.

इस सीरीज के लिए युजवेंद्र चहल और सीमर शर्दुल ठाकुर को भी बुलाया गया है. भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैच और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरूआत 3 नवंबर से होनी है.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीश पांडे, रिषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, कृणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चहर, दीपक चहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शर्दुल ठाकुर