बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी की बीसीसीआई ने रविवार को न्यूजीलैंड दौर के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया के एलान कर दिया. ये टीम न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 मुकाबला खेलेगी जिसकी शुरूआत 24 जनवरी से हो रही है. भारत इस सीरीज में 5 टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.


टीम की कमान एक बार फिर विराट कोहली के हाथों में हैं तो वहीं रोहित शर्मा को उप कप्तान और रिषभ पंत को विकेटकीपर बनाया गया है. टीम में केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्म्द शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है.

पूर्व कप्तान एमएस धोनी को इस बार भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. 38 साल के ये खिलाड़ी पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम से बाहर है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि धोनी आईपीएल में वापसी कर सकते हैं.

बता दें कि पांच सदस्यीय सेलेक्शन पैनल ने एक बार फिर केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया. वहीं टीम में एक बार फिर रोहित शर्मा की वापसी हुई है. सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन एमएसके प्रसाद ने कहा कि वनडे और टेस्ट टीम का एलान बाद में किया जाएगा.

बता दें कि इस सीरीज को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल किया जाएगा जहां साल 2021 में इस सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या को इस सीरीज के लिए शामिल नहीं किया गया क्योंकि वो फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए. पंड्या को इससे पहले भारत ए की टीम में शामिल किया जा चुका है. पंड्या के फिटनेस टेस्ट में यो यो टेस्ट भी शामिल नहीं था.