विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते जा रही है और अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी कर रही है. भारत ने कल दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से मात दे दी. इस दौरान टीम अब सीरीज भी अपने नाम कर ली है. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हर डिपार्टमेंट में पीछे छोड़ा.
लेकिन यहां अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कहां ठहरती है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारतीय टीम के अब 200 प्वाइंट हो गए हैं. टीम ने ये कारनामा सिर्फ 4 मैचों में ही कर दिया है. इसके बाद 140 प्वाइंट्स के साथ न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है और 60 प्वाइंट के साथ श्रीलंका तीसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 56 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है.
जीत के साथ भारतीय टीम ने अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ अब घर पर लगातार 11 होम सीरीज जीतने का नया रिकॉर्ड बना दिया है. इस टेस्ट में कोहली ने भी दमदार प्रदर्शन किया. कोहली ने इस मैच के साथ अपने पूरे करियर में अब कुल 7 दोहरे शतक लगा दिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच और सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में ली 140 प्वाइंट्स की लीड
ABP News Bureau
Updated at:
14 Oct 2019 09:38 AM (IST)
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ अब घर पर लगातार 11 होम सीरीज जीतने का नया रिकॉर्ड बना दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -