साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से हुई धोनी की छुट्टी, जसप्रीत बुमराह-भुवनेश्वर कुमार को दिया गया आराम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. इस टी-20 सीरीज में पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में मुख्य विकेटकीपर की भूमिका में ऋषभ पंत नजर आएंगे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत तीन टी-20 मैच खेलेगी जिसकी शुरुआत 15 सितंबर को धर्मशाला में हो रही है. सीरीज के बाकी दो मैच 18 सितंबर को मोहाली और 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
हालांकि बीसीसीआई ने धोनी को टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया. वहीं इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है.
इसके अलावा टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है. पंड्या को इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया गया था.
वहीं वेस्टइंडीज में अपनी गेंजबाजी से सबको प्रभावित करने वाले नवदीप सैनी को एक बार फिर से भारतीय टीम में मौका दिया गया है.
भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.