दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ व्हाइटवॉश करने के बाद अब टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 14 नवंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. कल भारत और बांग्लादेश के बीच हुए आखिरी टी20 में भारत 30 रनों से जीत गया. अब टीम का अगला टारगेट बांग्लादेश खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना है.

कुलदीप यादव जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल टेस्ट में चोट के कारण बाहर कर दिया गया था उन्हें अब 15 सदस्यों वाली टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है. हालांकि इस दौरान शाहबाज नदीम को टीम से बाहर कर दिया गया है. उन्हें रांची टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था.

टीम में एक और युवा बल्लेबाज को जगह दी गई है जो शुभमन गिल हैं. भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज बेहतरीन तरीके से किया है. हाल ही में टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीती तो वहीं वेस्टइंडीज को भी उसके घर में जाकर मात दी.

हालांकि इस दौरान विराट के लिए सबसे बड़ी अग्नि परीश्रा न्यूजीलैंड दौरे के समय होगी क्योंकि टीम विदेश जाएगी. इस दौरान टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली ( कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्दीमान साहा, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल, रिषभ पंत