भारतीय टीम अगले साल न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. इस दौरान टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज की शुरूआत 24 जनवरी से होगी इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होगी और फिर 21 फरवरी से 5 फरवरी के बीच में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड के चीफ एग्जिक्यूटिव डेविड वाइट ने कहा कि दूसरे टी20 का आयोजन 26 जनवरी को किया जाएगा लेकिन अभी उन्हें इस मामले में ऑक्लैंड काउंसिल से कुछ बात करना है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी 2019-20 सीजन के लिए अंतरराष्ट्रीय घरेलू कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. फाफ डु प्लेसी की साउथ अफ्रीका टीम भारत दौरे में तीन टी-20 और तीन टेस्ट मैच खेलेगी. इसकी शुरुआत 15 सितंबर को धर्मशाला से होगी. भारत इस सीजन में 12 टी-20, नौ वनडे और पांच टेस्ट मैच खेलेगा. यानी भारत आगामी सीजन में 26 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करेगा. इस दौरान जो पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे वो टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे. साउथ अफ्रीका के अलावा बांग्लादेश, वेस्ट इंडीज, जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर आएंगे. ये सीजन मार्च 2020 तक चलेगा.
भारत के न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम:
24 जनवरी: पहला टी20, ऑकलैंड
26 जनवरी: दूसरा टी20, ऑकलैंड
29 जनवरी: तीसरा टी20, हैमिल्टन
31 जनवरी: चौथा टी20, वेलिंगटन
2 फरवरी: पांचवां टी20, माउंट मौंगानुई
5 फरवरी: पहला वनडे, हैमिल्टन
8 फरवरी: दूसरा वनडे, ऑकलैंड
11 फरवरी: तीसरा वनडे, माउंट मौंगानुई
21-25 फरवरी: पहला टेस्ट, वेलिंगटन (बेसिन रिज़र्व)
29 फरवरी-4 मार्च: दूसरा टेस्ट, क्राइस्टचर्च
भारतीय टीम अगले साल करेगी न्यूजीलैंड का दौरा, 5 टी20 मैच और दो टेस्ट मैचों की होगी सीरीज
ABP News Bureau
Updated at:
08 Jun 2019 08:13 AM (IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी 2019-20 सीजन के लिए अंतरराष्ट्रीय घरेलू कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. फाफ डु प्लेसी की साउथ अफ्रीका टीम भारत दौरे में तीन टी-20 और तीन टेस्ट मैच खेलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -