भारतीय टीम इन दिनों एक बाद एक लगातार क्रिकेट सीरीज खेलने में व्यस्त है. मौजूदा समय में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना,है जहां उसे लंबी सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी-20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है.

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सबसे पहले तीन टी-20 मैचों की सीरीज 21 से 25 नवंबर के बीच खेली जाएगी. इसके बाद भारतीय टीम 6 दिसंबर 2018 से 7 जनवरी 2019 के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी और फिर 12 से 18 जनवरी के बीच दोनों टीमें वनडे सीरीज के लिए एक दूसरे से भिड़ेगी.

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (2018-19),  टी-20 सीरीज

 

Date Match Details Time (भारतीय समयनुसार)
 21 नवंबर 2018 , बुधवार  ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ब्रिसबेन 1.20 PM (दोपहर)
23 नवंबर 2018, शुक्रवार ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, मेलबर्न 1.20 PM (दोपहर)
25 नवंबर 2018, रविवार ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सिडनी 1.20 PM (दोपहर)

 

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (2018-19),  टेस्ट सीरीज

 

Date  Match Details Time (भारतीय समयनुसार)
6-10 दिसंबर 2018 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, एडिलेड 5.30 AM (सुबह)
14-18 दिसंबर 2018 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पर्थ 7.50 AM (सुबह)
26-30 दिसंबर 2018 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, मेलबर्न 5.00 AM (सुबह)
3-7 जनवरी 2019 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सिडनी 5.00 AM (सुबह)

 

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (2019), वनडे सीरीज

 

Date Match Details Time (भारतीय समयनुसार)
12 जनवरी 2019, शनिवार ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सिडनी 8.50 AM (सुबह)
15 जनवरी 2019, मंगलवार ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, एडिलेड 8.50 AM (सुबह)
18 जनवरी 2019, शुक्रवार ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, मेलबर्न 8.50 AM (सुबह)

 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम को इसी महीने न्यूजीलैंड दौरे पर जाना होगा. इस दौरे पर भारत को पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 23 जनवरी से करेगी.

भारत का न्यूजीलैंड दौरा (2019), वनडे सीरीज

 

Date Match Details Time (भारतीय समयनुसार)
23 जनवरी 2019, बुधवार न्यूजीलैंड बनाम भारत, नेपियार 7.30 AM (सुबह)
26 जनवरी 2019 शनिवार न्यूजीलैंड बनाम भारत, माउंट मौंगानुई 7.30 AM (सुबह)
28 जनवरी 2019 सोमवार न्यूजीलैंड बनाम भारत, माउंट मौंगानुई 7.30 AM (सुबह)
31 जनवरी 2019, गुरूवार न्यूजीलैंड बनाम भारत, हेमिलटन 7.30 AM (सुबह)
03 फरवरी 2019, रविवार न्यूजीलैंड बनाम भारत, वेलिंग्टन 7.30 AM (सुबह)

 

भारत का न्यूजीलैंड दौरा (2019), टी-20 सीरीज

 

Date Match Details Time (भारतीय समयनुसार)
6 फरवरी 2019, बुधवार न्यूजीलैंड बनाम भारत, वेलिंग्टन 12.30 (दोपहर)
8 फरवरी 2019, शुक्रवार न्यूजीलैंड बनाम भारत, ऑकलैंड 11.30 (सुबह)
10 फरवरी 2019, रविवार न्यूजीलैंड बनाम भारत, हेमिल्टन 12.30 (दोपहर)