नई दिल्ली: क्रिकेट फैन्स के लिए खुशी की खबर है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ खेली जाने वाली टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है. मतलब एक बार फिर क्रिकेट फैन्स को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मैदान पर आमने-सामने नजर आएंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला होने का दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी किए गए शेड्यूल ने फैन्स के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. भारतीय टीम के इस दौरे की शुरुआत अक्टूबर में तीन टी-20 मुकाबलों से होगी. तो ऐसे में चलिए जानते हैं दोनों टीमों के बीच मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा.


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज
गाबा, ब्रिस्बेन में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (11 अक्टूबर)
मनुका ओवल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (14 अक्टूबर)
एडिलेड ओवल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (17 अक्टूबर)


इसके बाद दोनों टीमों को टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेना है. इस विश्व कप की तैयारी में सभी टीमें पिछले काफी लंबे वक्त से लगी हुई हैं. टी-20 वर्ल्ड कप के समाप्त होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी.


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
गाबा, ब्रिस्बेन में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (3-7 दिसंबर)
एडिलेड ओवल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (11 से 15 दिसंबर)
बॉक्सिंग डे टेस्ट, एमसीजी, मेलबर्न में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (26 से 30 दिसंबर)
गुलाबी टेस्ट, एससीजी, सिडनी में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (3 जनवरी से 7 जनवरी)


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
पर्थ स्टेडियम, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (12 जनवरी)
एमसीजी, मेलबर्न में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (15 जनवरी)
एससीजी, सिडनी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (17 जनवरी)


भारतीय टीम विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट 11 दिसंबर को एडिलेड में खेलेगी. भारतीय टीम को विदेशी जमीन पर डे-नाइट टेस्ट खेलते देखने को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं. भारतीय टीम ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ 22 नवंबर 2019 को कोलकाता में खेला था.


ये भी पढ़ें:


कोहली की तारीफ में बोले पूर्व ऑलराउंडर बॉथम- भारतीय टीम के लिए सही हैं विराट, अपने खिलाड़ियों के लिए खड़े होते हैं


 धोनी के रिटायरमेंट की अफवाह फैलाने वालों की साक्षी ने लगाई क्लास, कहा- लोगों का दिमाग अस्थिर हो गया है