ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए होगा खास इंतजाम, 322 करोड़ रुपये की लागत से बना है होटल
कोरोना वायरस का भविष्य में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट्स पर क्या असर पड़ेगा इस पर स्थिति साफ होने में लंबा वक्त लग सकता है.
![ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए होगा खास इंतजाम, 322 करोड़ रुपये की लागत से बना है होटल India tour of Australia this year, indian team might offer stay in special hotel ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए होगा खास इंतजाम, 322 करोड़ रुपये की लागत से बना है होटल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/17224036/indian-test.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस के कहर की वजह से इस वक्त क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आयोजन नहीं हो रहा है. इतना ही नहीं महामारी की वजह से भविष्य में होने वाली क्रिकेट सीरीज का भी प्रभावित होना तय है. हालांकि ऐसी बीच यह खबर आई है कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडीलेड ओवल में एक अलग होटल की पेशकश की जा सकती है. टीम इंडिया को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडिलेड में बना यह होटल 20 लाख डॉलर यानी कि करीब 320 करोड़ रुपये की लागत से बना है. दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ के चीफ कीथ ब्रेथशा ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे की अनुमति मिलते ही विराट कोहली की टीम को इस होटल की पेशकश की जाएगी.
होटल में ही हो सकती है प्रैक्टिस
बाकी देशों की तरह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी महामारी की वजह से आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में क्रिकेट बोर्ड की कोशिश है कि कम से कम भविष्य की सीरीज पर महामारी का असर नहीं पड़ना चाहिए. इसी के मद्देनज़र क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भविष्य से जुड़ी हुई सीरीज के आयोजन के लिए नए तरीके निकाल रहा है.
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोना वायरस का लंबे वक्त तक दुनिया पर असर देखा जा सकता है. इस वायरस के कारण किसी भी दौरे पर मैचों की शुरुआत से पहले 14 दिन तक खिलाड़ियों को अलग रखा जा सकता है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया को इस होटल का ऑफर मिल सकता है. हालांकि यह होटल अब तक तैयार नहीं हुआ है और इसका काम सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है.
इस होटल में ही टीम इंडिया के लिए प्रैक्टिस करने की सुविधा का प्रबंध किया जा सकता है. इसके अलावा दुनिया की नंबर वन टीम का ख़याल रखने के लिए होटल में विशेष सुविधाओं का इंतजाम भी किया जा सकता है.
Coronavirus: क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने 50 लाख रुपये महाराष्ट्र सरकार को दान दिए![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)