Ind vs AUS: विराट कोहली ठहरे विशेष पेंटहाउस सूइट में, देखें होटल की अंदर की तस्वीरें
भारतीय कप्तान विराट कोहली को ठहरने के लिये विशेष पेंटहाउस सूइट दिया जहां अमूमन ऑस्ट्रेलियाई रग्बी दिग्गज ब्रैड फिटलर रुकते हैं.
![Ind vs AUS: विराट कोहली ठहरे विशेष पेंटहाउस सूइट में, देखें होटल की अंदर की तस्वीरें india tour of australia virat kohli to get special penthouse suite in pulman hotel ANN Ind vs AUS: विराट कोहली ठहरे विशेष पेंटहाउस सूइट में, देखें होटल की अंदर की तस्वीरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/18153835/Virat-Kohli-Net.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के दो महीने पर दौरे पर गई भारतीय टीम फिलहाल सिडनी में है. टीम इंडिया सिडनी के पुलमैन होटल में रुकी हुई है. यहां पहले न्यू साउथ वेल्स की रग्बी टीम भी ठहरी थी. वह अब अन्य होटल में चली गयी है. होटल के अधिकारियों ने भारतीय कप्तान कोहली को ठहरने के लिये विशेष पेंटहाउस सूइट दिया जहां अमूमन आस्ट्रेलियाई रग्बी दिग्गज ब्रैड फिटलर रुकते हैं. न्यू साउथ वेल्स सरकार ने सीमित संख्या में परिजनों को अनुमति दी है और खिलाड़ियों के परिवार को पृथकवास के नियमों का पालन करना होगा.
इस सुइट रूम के अंदर चाहे तो आप हल्की जॉगिंग भी कर सकते है. स्मार्ट टीवी, वर्किंग डेस्क, 24 घंटे का रूम सर्विस, मार्बल बाथरूम, मिनी बार तो दुनिया के हर 7 स्टार होटलों के सुइट्स में मिलती है. लेकिन इस सुइट में शानदार स्पा बाथ टब के साथ बड़ी-बड़ी खिड़कियां भी है. यहां से पूरी सिडनी शहर की स्काइलाइन का बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है.
ये सुइट ब्रैड फिटलर पेंट हाउस सुइट के नाम से भी मशहूर है. फिटलर ऑस्ट्रेलिया के जाने माने रग्बी खिलाड़ी है और न्यू साउथ वेल्स को कोचिंग भी कराते है. इस होटल से पांच मिनट की ड्राइविंग डिस्टेंस पर सिडनी क्रिकेट स्टेडियम है जहां भारतीय खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं. क्वारंटाइन खत्म होने के बाद यहां से डिनर के लिए भारतीय खिलाड़ी आस-पास के शानदार रेस्टोरेंट्स में पैदल जा सकते हैं. सिडनी हार्बर भी होटल से ज्यादा दूर नहीं है. यहां भारतीय खिलाड़ियों को जाना पसंद है. होटल से सिर्फ 20 मिनट में टैक्सी लेकर भारतीय खिलाड़ी वहां जा सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)