India vs County Select XI: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले प्रैक्टिस मैच की तैयारी में लगी हुई है. दरअसल, टीम इंडिया में डरहम में काउंटी इलेवन (County XI) के खिलाफ 20 जुलाई से तीन दिनों का अभ्यास मैच खेलेगी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस मैच के लिए काउंटी इलेवन की टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में इंग्लैंड की अलग अलग काउंटी टीमों के खिलाड़ियों को चुना गया है.
दरअसल, इंग्लैंड में इस वक्त काउंटी चैंपियनशिप खेली जा रही है. इसी कारण कोई एक काउंटी टीम भारत के साथ प्रैक्टिस मैच नहीं खेल सकती थी. इसी कारण इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सभी काउंटी टीमों को मिलाकर काउंटी इलेवन टीम बनाई है, जो भारत के खिलाफ तीन दिनों का अभ्यास मैच खेलेगी. विल रोड्स काउंटी इलेवन के कप्तान होंगे.
केएल राहुल करेंगे विकेटकीपिंग
हालांकि, इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के खेमे में कोरोना की एंट्री हो गई है. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट दयानंद जारानी के संक्रमित होने के बाद रिद्धिमान साहा को क्वारंटीन कर दिया गया है. ऐसे में इस अभ्यास मैच में केएल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे. इससे पहले सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल भी चोट के कारण टीम से अलग हैं. ऐसे में उनकी जगह मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
भारत के खिलाफ खेलने वाली काउंटी टीम- विल रोड्स (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम एस्पिनवेल, ईथन बाम्बर, जेम्स ब्रेसी, जैक कार्सन, जैक चैपल, हसीब हमीद, लिंडन जेम्स, जेक लिब्बी, क्रेग माइल्स, लियाम पेटरसन व्हाइट, जेम्स रू, रॉब येट्स.