IND Vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. ऋषभ पंत को बिना मास्क के यूरो कप का मैच देखने के लिए आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है. लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत का बचाव किया है. गांगुली का कहना है कि हर वक्त मास्क पहन पाना मुमकिन नहीं है.


सौरव गांगुली ने ब्रिटेन में स्वास्थ्य संबंधित प्रोटोकॉल में मिली राहत के बारे में भी बात की है. गांगुली ने साथ ही तर्क दिया कि दर्शकों को भी यूरो 2020 चैम्पियनशिप और विम्बलडन चैम्पियनशिप के दौरान स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दे दी गयी थी. विकेटकीपर पंत के अलावा थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद गरानी भी कोविड-19 पॉजिटिव आये हैं और ये दोनों लंदन में क्वारंटीन हैं. तीन अन्य अभिमन्यु ईश्वरन, रिद्धिमान साहा और गेंदबाजी कोच भरत अरूण भी क्वारंटीन हैं.


सौरव गांगुली फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए ओमान में हैं. सौरव गांगुली ने कहा, ''हमने इंग्लैंड में यूरो चैम्पियनशिप और विम्बलडन देखा. नियम बदल गये हैं और दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दे दी गयी है. वे छुट्टियों पर थे और मास्क हर वक्त पहनना संभव नहीं है.''


गांगुली को पंत के जल्दी ठीक होने की उम्मीद


गांगुली को भरोसा है कि पंत और गरानी समय पर उबर जायेंगे. सौरव गांगुली ने कहा, ''चिंता की कोई बात नहीं. वे ठीक हो जायेंगे.''


बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया है कि ऋषभ पंत के बैकअप के लिए किसी और खिलाड़ी को इंग्लैंड में नहीं भेजा जाएगा. इंडिया को हालांकि 20 जुलाई से होने वाले प्रैक्टिस मैच में स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के बिना ही मैदान पर उतरना होगा. पंत और साहा के नहीं होने की वजह से विकेटकीपिंग का जिम्मा केएल राहुल संभालते हुए नज़र आएंगे.


IND Vs SL: टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र बेहद अहम है श्रीलंका सीरीज, उपकप्तान भुवनेश्वर ने किया यह दावा