IND vs ENG: एक सीरीज के दौरान भारत और इंग्लैंड टीम में हुए कई बदलाव, दोनों टीमों के कप्तान और हेड कोच बदले
India tour of England: पिछले एक साल में यह टेस्ट सीरीज अब तक अधूरी है और इस एक टेस्ट सीरीज के दरमियान दोनों टीमों में भी काफी बदलाव हुए. दोनों ही टीमों के कप्तान और मुख्य कोच अब बदल चुके हैं.
India vs England: एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एजबेस्टन (Edgbaston Test) में 1 जुलाई से 5वां टेस्ट खेला जाएगा. यह पिछले साल की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला होगा, सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है. ओल्ड ट्रैफर्ड में पांचवां और आखिरी टेस्ट कोरोना के कारण स्थगित हो गया था.
काफी महत्वपूर्ण है मुकाबला
यह मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. इस मैच को जीतने वाली टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करेगी. पिछले एक साल में यह टेस्ट सीरीज अब तक अधूरी है और इस एक टेस्ट सीरीज के दरमियान न सिर्फ भारत बल्कि इंग्लैंड में भी काफी बदलाव हुए. दोनों ही टीमों के कप्तान और मुख्य कोच अब बदल चुके हैं. वहीं भारत के उपकप्तान भी बदल गए हैं.
विराट नहीं रोहित होंगे कप्तान
2021 में जब भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई थी, तब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे. वहीं अब टीम इंडिया की कमान टेस्ट में रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. कप्तान ही नहीं भारतीय टीम के उपकप्तान भी बदल गए हैं. 2021 में अजिंक्य रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान थे, वहीं इस बार केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया था. लेकिन चोट के कारण वह इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसे में अब किसी अन्य खिलाड़ी को उपकप्तान बनाया जा सकता है. 2021 में जहां भारत के हेड कोच रवि शास्त्री थे तो वहीं अब यह जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ के कंधों पर है.
इंग्लैंड टीम में भी बदलाव
भारत के अलावा इंग्लैंड टीम में भी कई बदलाव हुए हैं. 2021 में जो रूट इंग्लैंड टीम के कप्तान थे तो वहीं, अब बेन स्टोक्स इंग्लिश टीम की कमान संभाल रहे हैं. वहीं, सीरीज जब शुरू हुई थी तो इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड थे, जबकि अभी न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैकुलम टेस्ट टीम के हेड कोच हैं.
ये भी पढ़ें...
दिग्गज क्रिकेटर ने Shreyas Iyer को दी चेतावनी, कहा- 'वो तुम्हें छोड़ेंगे नहीं, कोई दया नहीं दिखेगी'