इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
टीम इंडिया को इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. लंबे दौरे को देखते हुए टीम इंडिया में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल भरत को साहा के कवर के तौर पर शामिल किया जा सकता है.
इंडियन क्रिकेट टीम 2 जून को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होगी. अगस्त-सितंबर में टीम इंडिया को इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है. इंग्लैंड रवाना होने से ठीक पहले टीम इंडिया में एक बदलाव हो सकता है. आंध्र के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत अनुभवी रिद्धिमान साहा के कवर के तौर इंग्लैंड भेजा जा सकता है.
दरअसल, विकेटकीपर साहा हाल ही में कोरोना से ठीक हुए हैं और वह अपने घर कोलकाता लौट गए हैं. हालांकि साहा को 24 मई को मुंबई में बायो बबल में टीम के साथ जुड़ना है और इसके एक सप्ताह बाद टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि भरत को स्टैंडबाई के रूप में रखा गया है. साहा इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए थे.
पहले भी कवर के तौर पर टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं भरत
बीसीसीआई जल्द ही भरत को लेकर आधिकारिक बयान जारी कर सकती है. आंध्र क्रिकेट संघ से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, " हां, भरत को स्टैंडबाई के रूप में चुना गया है. लेकिन वह तभी इंग्लैंड जा सकते हैं जब बीसीसीआई इस बारे में कोई बयान जारी करेगी."
भरत ने अब तक 78 प्रथम श्रेणी मैचों में 4283 रन बनाए हैं और उन्होंने विकेट के पीछे 301 शिकार किए हैं. भरत फिलहाल टीम इंडिया के कैंप के साथ मुंबई में हैं. इतना ही नहीं भरत इंडिया-ए टीम के साथ नियमित रूप से बने हुए हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत के स्टैंडबाई भी थे. भरत इससे पहले नवंबर 2019 और जनवरी 2020 में कवर के तौर पर भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं.
क्या IPL के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होगी कटौती? ECB ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी