India Tour of England: इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले आज भारतीय टीम डरहम में सेलेक्ट काउंटी इलेवन के खिलाफ तीन दिनों का अभ्यास मैच खेलेगी. इस मैच में मयंक अग्रवाल सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरेंगे. मयंक पिछले साल के ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनकी नजरें इस अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन कर वापस प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने पर होंगी. टीम प्रबंधन की नजरें भी इस मैच में मयंक अग्रवाल के प्रदर्शन पर होंगी. शुभमन गिल चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा के साथ मयंक को पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
भारतीय समय के अनुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर शुरू होने वाले इस मैच में केएल राहुल नियमित विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, कोविड पॉजिटिव आने के बाद ऋषभ पंत ने लंदन में 10 दिनों का क्वारंटीन पूरा कर लिया है और वो तेजी से रिकवर हो रहे हैं. हालांकि उनका डरहम में टीम के बायो-बबल में शामिल होना बाकी है. साथ ही इस मैच में रिद्धिमान साहा भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में विकेटकीपर के तौर पर टीम के पास राहुल एकमात्र विकल्प हैं.
पहले टेस्ट में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे पंत और साहा
एक सीनियर बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार, "अगर पंत इस प्रैक्टिस गेम के टाईम तक पहुंच भी जाते तब भी उन्हें फिटनेस के लिए पर्याप्त आराम की जरुरत होती. उनमें अब कोरोना के कोई लक्षण नहीं है, लेकिन नॉटिंघम में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले उन्हें अच्छे से ट्रेनिंग की जरुरत होगी." साथ ही उन्होंने बताया, "पंत और रिद्धिमान साहा दोनों ही पहले टेस्ट के लिए सेलेक्शन के लिए अवेलेबल होंगे." बता दें कि, रिद्धिमान साहा को एहतियातन आइसोलेशन में रखा गया है.
डरहम क्रिकेट के अनुसार, आप इस मैच को उसके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे.
यह भी पढ़ें
झारखंड से फिर से सामने आ रहे है माही की तरह ही एक 'डेयर डेविल' खिलाड़ी, जानिए कौन है वह खिलाड़ी