India Tour of Ireland: भारत और आयरलैंड (Ind vs Ireland) के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज (T20I Series) 26 जून से खेली जाएगी. दोनों ही देशों ने पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया था. भारत की कमान जहां हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपी गई है तो वहीं आयरलैंड का जिम्मा एंड्रयू बलबर्नी (Andrew Balbirnie) के कंधों पर है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को चैंपियन बनाया था.
भारत का रिकॉर्ड है शानदार
टी20 में आयलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार है. दोनों टीमों के बीच अब तक 3 टी20 मैच हुए हैं और हर बार टीम इंडिया ने आयरिश टीम को मात दी है. पहली बार ये दोनों टीमें 2009 में आमने-सामने आईं थी. भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीता था.
हार्दिक पर इतिहास दोहराने का जिम्मा
भारत और आयरलैंड के बीच सिर्फ 1 टी20 सीरीज हुई है. इस सीरीज में भारत ने आयरलैंड के घर में जाकर उसका सूपड़ा साफ किया था. सीरीज के दोनों मैच डबलिन में खेले गए थे. इस बार भी दोनों मैच इसी मैदान पर होने हैं. हार्दिक पांड्या के ऊपर दोनों मैच जीतकर इतिहास दोहराने की जिम्मेदारी होगी.
- पहला टी20 मैच: 26 जून, डबलिन
- दूसरा टी20 मैच: 28 जून, डबलिन
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
- भारतीय टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वेंकटेश्वर अय्यर, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई.
- आयरलैंड टीम: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग.
ये भी पढ़ें...