India vs Ireland: भारतीय टीम इसी महीने आयरलैंड का दौरा करेगी. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. सीरीज का पहला मैच 26 जून को वहीं दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के कोच सीतांशु कोटक (Sitanshu Kotak), साईराज बहुतुले (Sairaj Bahutule) और मुनीश बाली (Munish Bali) इस महीने के आखिर में आयरलैंड के दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे. इसकी अगुवाई पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण करेंगे. 


कोटक होंगे बल्लेबाजी कोच
कोटक पहले भी भारत ए टीम की प्रणाली का हिस्सा रह चुके है. वह बल्लेबाजी कोच होंगे, जबकि बाली और बहुतुले को फील्डिंग और गेंदबाजी कोच की जिम्मेदार सौंपी गई है. ये दोनों इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज में भारत-19 टीम के विश्वकप का हिस्सा थे. एनसीए के प्रमुख लक्ष्मण आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम के मुख्य कोच होंगे. 


एक टीम जाएगी इंग्लैंड
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ टीम के अन्य सीनियर सहयोगी सदस्यों के साथ इस सप्ताह के अंत में टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होगे. ऐसे में बाली, कोटक और बहुतुले की तिकड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रही टीम से पहले ही जुड़ गयी है.


टीम का एलान नहीं हुआ
बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक सीनियर सहयोगी सदस्यों के इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने के बाद बाली, कोटक और बहुतुले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी दो मैचों (राजकोट और बेंगलुरु) के दौरान राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारी  साथ होगी. उन्होंने कहा, वे पहले से ही सीमित ओवरों की टीम के साथ है और जब सीनियर सहयोगी सदस्य इंग्लैंड जायेंगे तो वे अपनी भूमिका के लिए तैयार रहेंगे. आयरलैंड सीरीज के लिए टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है.


ये भी पढ़ें...


IND vs SA 3rd T20: भारत के लिए करो या मरो वाला मैच, जानिए कहां देखें मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट-लाइव स्ट्रीमिंग


IND vs SA 3rd T20: जानिए तीसरे टी20 मुकाबले में कैसी होगी पिच, विशाखापत्तनम में टी20 रिकॉर्ड भी पढ़ें