India tour of Ireland: भारतीय टीम (India) इसी महीने आयरलैंड (Ireland) का दौरा करेगी. इसके लिए बुधवार को 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया था. हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है वहीं भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे. ये खिलाड़ी इंग्लैंड में होने वाले एक टेस्ट और सीमित ओवर की सीरीज खेलेंगे.
द्रविड़ जाएंगे इंग्लैंड दौरे पर
एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम आज इंग्लैंड पहुंच गई है. हेड कोच राहुल द्रविड़ अपने सपोर्ट स्टाफ और पंत-अय्यर के साथ इसी दौरे के लिए रवाना जल्द रवाना होंगे. द्रविड़ के अलावा बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, बॉलिंग कोच पारस म्हामब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप भी इंग्लैंड जाएंगे.
लक्ष्मण होंगे हेड कोच
ऐसे में आयरलैंड दौरे के लिए भारत के पूर्व बल्लेबाज और एनसीए के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण को बतौर हेड कोच भेजा जाएगा. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के कोच सीतांशु कोटक, साईराज बहुतुले और मुनीश बाली सहयोगी स्टाफ का हिस्सा हो सकते हैं. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. सीरीज का पहला मैच 26 जून को वहीं दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा.
कोटक होंगे बल्लेबाजी कोच
कोटक पहले भी भारत ए टीम का हिस्सा रह चुके हैं. वह बल्लेबाजी कोच हो सकते हैं, जबकि बाली और बहुतुले को फील्डिंग और गेंदबाजी कोच की जिम्मेदार संभाल सकते हैं. ये दोनों इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज में भारत-19 टीम के विश्वकप का हिस्सा थे.
आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
ये भी पढ़ें...