नई दिल्ली: तीन टेस्ट, 6 वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच को जीतकर भारतीय टीम क्लीन स्वीप से बचाना चाहेगी. भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीकी दौरे की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए एक अनोखा रिकॉर्ड बनना लगभग तय है.
दरअसल तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टीम शामिल किया गया है. अगर दिनेश कार्तिक को तीसरे टेस्ट के प्लेइंग में शामिल किया जाता है तो भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब तीन टेस्ट में तीन अलग-अलग विकेटकीपर के साथ भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी.
इससे पहले केपटाउन टेस्ट में ऋद्धिमान साहा ने विकेटकीपिंग की थी जबकि दूसरे टेस्ट के लिए पार्थिव पटेल को टीम शामिल किया गया. ऋद्धिमान साहा चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए जबकि पार्थिव का दूसरे टेस्ट मैच में प्रर्दशन बेहद ही निराशाजनक रहा.
सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 24 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा.