नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर अच्छी खबर आई है. भारतीय टीम को न्यूलैंड्स की पिच पर शायद उस तरह के उछाल का सामना नहीं करना पड़े. जिसकी वे उम्मीद कर रहे हैं. कई वर्षों में खराब सूखे ने मैदानकर्मियों के लिए घरेलू टीम के मुफीद पिच तैयार करने में मुश्किल पैदा की हैं.
रिपोर्ट के अनुसार लोगों को प्रत्येक दिन 87 लीटर से ज्यादा पानी का इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया है.
न्यूलैंड्स में बोरहोल-वाटर सप्लाई प्रणाली है लेकिन मैदानकर्मी इवान फ्लिंट ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि चीजें पेचीदा हो सकती हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘पिच पर हम आमतौर पर प्रत्येक दिन बोरहोल सप्लाई से पानी दे रहे हैं. लेकिन आउटफील्ड पर हमने एक हफ्ते में केवल दो बार ही पानी दिया है इसलिये यह थोड़ी सूखी होगी और उतनी हरी नहीं होगी जितनी हम इसे देखना चाहते थे. ’’
फ्लिंट ने कहा, ‘‘चुनौती यह है कि हमें घास विकेट पर छोड़नी पड़ेगी, जो पतली घास है ताकि इसमें तेजी रहे. लेकिन हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि गेंद इतनी ग्रिप और टर्न नहीं करे. आदर्श रूप से हमें सुबह में थोड़ी बारिश की जरूरत है और फिर दोपहर में धूप की. मुझे नहीं पता कि हमें इसे मिलने में कितने दिन लगेंगे. ’’
क्यूरेटर को हालांकि फिर भी उम्मीद है कि वे सख्त उछाल भरी पिच तैयार कर सकते हैं.
SAvsIND: न्यूलैंड्स की पिच भारत के लिए खुशखबरी ले कर आई है!
ABP News Bureau
Updated at:
31 Dec 2017 03:10 PM (IST)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर अच्छी खबर आई है. भारतीय टीम को न्यूलैंड्स की पिच पर शायद उस तरह के उछाल का सामना नहीं करना पड़े.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -