नई दिल्ली: अगले साल की शुरुआत साउथ अफ्रीका टूर से करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने दौरे की शुरुआत वार्म अप मैच से न करने का फैसला किया है. भारतीय टीम प्रैक्टिस मैच की जगह ट्रैनिंग करना चाहती है.
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को कहा है कि उन्हें पांच जनवरी से शुरु होने वाले टेस्ट से पहले किसी तरह का वार्म अप मैच नहीं चाहिए. इसकी जगह टीम ट्रैनिंग सेशन पर ध्यान देगी.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारत का यूरोलक्स बोलैंड पार्क में होने वाला दो दिवसीय अभ्यास मैच अब नहीं होगा. भारत ने इन दिनों ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेने का फैसला किया है.’’
पढें - द्रविड़ को उम्मीद, साउथ अफ्रीका में इतिहास रचेगी कोहली सेना
अभ्यास मैच रद्द करने का कोई आधिकारिक कारण नहीं दिया गया है लेकिन इसका मतलब हुआ कि भारत अगले साल पांच जनवरी से केपटाउन में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में बिना कोई अभ्यास मैच खेले उतरेगा.
पढें - साउथ अफ्रीका दौरे में तेज गेंदबाज निभाएंगे अहम भूमिका: चेतेश्वर पुजारा
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने इस बीच पीटीआई को पुष्टि की कि युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, आवेश खान, नवदीप सैनी और बासिल थंपी नेट गेंदबाजों के रूप में भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका जाएंगे. इसके पीछे विचार यह है कि इससे मेहमान टीम के बल्लेबाजों को साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी तैयारी में मदद मिलेगी.
देखें - साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का एलान, बुमराह करेंगे टेस्ट डेब्यू, पार्थिव पटेल की वापसी
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका क्रिकेट के ऐसे देश हैं जो मेहमान टीमों को नेट प्रैक्टिस के दौरान अपने देश के गेंदबाज नहीं देते हैं. ऐसे में टूर पर जाने वाले देश अपने देश से गेंदबाज ले जाते हैं.
सभी डे-नाइट वनडे मैचों के समय में भी बदलाव किया गया है और ये सभी अब आधा घंटा पहले शुरू होंगे.
- टीम - विराट कोहली(कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्ये रहाणे, रोहित शर्मा, आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, ऋद्धीमन साहा, पार्थिव पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या.
- कब से कब तक है सीरीज़ - भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 से लेकर 28 जनवरी तक तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 5-9 जनवरी को कैपटाउन, दूसरा टेस्ट 13-17 जनवरी सेंचुरियन, तीसरा टेस्ट 24-28 जनवरी जॉहानिसबर्ग