कप्तान कोहली ने माना,रहाणे ही सुलझा पाएंगे टीम की सबसे बड़ी समस्या
इंग्लैंड में होने वाले 2019 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में अब तक कई बदलाव किए हैं. लेकिन अभी तक टीम की सबसे बड़ी समस्या दूर नहीं हुई है.
नंबर चार पर भारतीय कप्तान ने कई बल्लेबाजों का आजमाया है: इंग्लैंड में होने वाले 2019 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में अब तक कई बदलाव किए हैं. लेकिन अभी तक टीम की सबसे बड़ी समस्या दूर नहीं हुई है. टीम की सबसे बड़ी समस्या है नंबर चार पर किसे मौका दें. पिछले कुछ सालों से भारत ने नंबर चार पर युवराज सिंह, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक को आजमाया है लेकिन अभी तक टीम को सबसे उपयुक्त बल्लेबाज नहीं मिल सका है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम में अभी प्रयोग का दौर चलता रहेगा. हालांकि हालात अजिंक्य रहाणे को चौथे नंबर का प्रबल दावेदार बनाते हैं.
कप्तान ने साफ शब्दों में कहा कि विश्व कप के लिए पूरी टीम तैयार है सिर्फ चौथे नंबर का मसला अटका है. भारतीय टीम ने गुरूवार को होने वाले पहले वनडे से पहले प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया लेकिन कप्तान और तेज गेंदबाजों के बिना.
कोहली ने पत्रकारों से कहा ,‘‘हमने पिछले कुछ महीनों में कई विकल्प आजमाए. विश्व कप से पहले बहुत सारी सीरीज और समय नहीं बचा है लिहाजा हम सारे विकल्प आजमाना चाहते हैं. ’’
उन्होंने कहा ,‘‘मैंने पहले भी कहा है कि अजिंक्य रहाणे तीसरे सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं लेकिन वह विश्व कप ( 2015 ) में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं तो वह चौथे नंबर के प्रबल दावेदार हैं.’’
कोहली ने कहा ,‘‘श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे भी हैं लेकिन हम एक पक्ष ही नहीं देखना चाहते. यह निर्भर करेगा कि उस देश में किसकी तकनीक अधिक कारगर साबित होगी. सभी विकल्प खुले हैं.’’
उन्होंने कहा ,‘‘बल्लेबाजी क्रम में पांचवें और छठे नंबर पर बल्लेबाज लगभग तय हो चुके हैं. हार्दिक पंड्या, केदार जाधव और एम एस धोनी का संयोजन अच्छा काम कर रहा है.’’
इनपुट भाषा से