नई दिल्ली: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए टीम का एलान कर दिया है. जिम्बॉब्वे के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर रहने वाले कप्तान फाफ डू प्लेसिस और लंबे समय से बाहर रहने वाले डेल स्टेन की टीम में वापसी हुई है. वहीं ऑल राउंडर क्रिस मॉरिस भी चोट से पूरी तरह उबर गए हैं और उन्हें भी पेस अटैक को मजबूत करने के लिए टीम में जोड़ा गया है.
हालाकि बोर्ड ने रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर किसी भी खिलाड़ी को टीम में नहीं चुना है. आपको बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम मैच के दौरान विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन से परेशान थे और विकेटकीपिंग के लिए मैदान में नहीं उतरे थे. उनकी जगह पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कप्तानी के साथ कीपिंग की दोहरी जिम्मेदारी उठाई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक डी कॉक को ठीक होने में कुछ दिनों का समय लगेगा. पांच जनवरी से केपटाउन में शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पहले अगर डी कॉक पूरी तरह ठीक नहीं होते हैं तो एक बार फिर डिविलियर्स विकेट के पीछे मोर्चा संभालते दिख सकते हैं.
वहीं मॉरिस जुलाई के बाद वापसी करने जा रहे हैं. इंग्लैंड टूर में पीठ दर्द के कारण वो क्रिकेट से दूर हो गए थे. रैम स्लैम में बेहतरीन प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी फिटनेस का सबूत पेश किया. स्पिन की बात करें तो टीम में भारतीय मूल के केशव महाराज अकेले स्पिनर हैं. 15 सदस्यी टीम में छह तेज गेंदबाज हैं.
भारत ने अब तक साउथ अफ्रीका में कोई सीरीज नहीं जीती है. उसकी टीम मुंबई से कल रात यहां पहुंची. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 13 से 17 जनवरी के बीच सेंचुरियन जबकि तीसरा मैच 24 से 28 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा.
केपटाउन टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, टेंबा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, थ्यूनिस डी ब्रुइन, एबी डी विलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, ऐडेन मार्कम, मॉर्न मॉर्केल, क्रिस मॉरिस, एंडील फहलुकवेओ, वर्नोन फिलेंडर, कागीसो रबादा, डेल स्टेन।