India tour of South Africa: दिसंबर में तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल
India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़, तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और चार मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी.
India Tour of South Africa Complete Schedule: दिसंबर में भारतीय क्रिकेट टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़, तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और चार मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने भारत के इस दौरे का पूरा कार्यक्रम जारी किया है.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट ग्रीम स्मिथ ने कहा कि हम भारत का स्वागत करने के लिए तैयार हैं जो 1991 में दक्षिण अफ्रीका की वापसी के बाद से 30वीं बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आने वाली है. बता दें कि भारत ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका में एक भी बार टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती है.
17 दिसंबर से होगी टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत
बता दें कि दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की यह टेस्ट सीरीज़ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी. इस सीरीज़ का पहला टेस्ट 17 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर के बीच आयोजित होगा. इसके बाद सीरीज का अंतिम और तीसरा टेस्ट 03 से 07 जनवरी 2022 के बीच खेला जाएगा. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने से पहले टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.
ये रहा वनडे और टी20 सीरीज़ का शेड्यूल
वनडे सीरीज़-
पहला वनडे- 11 जनवरी (बोलैंड पार्क)
दूसरा वनडे- 14 जनवरी (केपटाउन)
तीसरा वनडे- 16 जनवरी (केपटाउन)
टी20 सीरीज़-
पहला टी20- 19 जनवरी (केपटाउन)
दूसरा टी20- 21 जनवरी (केपटाउन)
तीसरा टी20- 23 जनवरी (बोलैंड पार्क)
चौथा टी20- 26 जनवरी (बोलैंड पार्क)