भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है- साउथ अफ्रीका के हाथों पहले टेस्ट में 72 रनों की मिली हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि अब बचे सीरीज में भारत की वापसी की संभवाना बेहद कम है. सहवाग ने भारत की वापसी की संभावना सिर्फ 30 प्रतिशत तक व्यक्त की.
एक टीवी चैनल से बात करते हुए सहवाग ने कहा, ‘‘अभी तो ऐसा लग रहा है कि वापसी की संभावना केवल 30 प्रतिशत है. यहां से अब काफी कड़ा होने जा रहा है. भारतीय टीम मैनेजमेंट को यह भी देखना चाहिए कि सेंचुरियन की परिस्थितियों में क्या रविचंद्रन अश्विन की टीम में जगह बनती है या नहीं. ’’
सहवाग का कहना है कि भारत को छह विशेषज्ञ बल्लेबाजों और चार गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘भारत अंजिक्य रहाणे के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतर सकता है. उन्हें चार विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरने की कोशिश करनी चाहिए. अगर भारत जीतना चाहता है तो विराट और रोहित को अहम भूमिका निभानी होगी.’’
साउथ अफ्रीका के ब्लोमफोंटेन में अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले सहवाग ने बल्लेबाजों को ऑफ स्टंप से बाहर की अधिकतर गेंदों को छोड़ने की सलाह दी.
उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजों को मेरी यही सलाह है कि वे ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदों से छेड़खानी नहीं करें. जितना संभव हो सीधे बल्ले से खेले. आपके शॉट स्ट्रेट ड्राइव या फ्लिक होने चाहिए. किसी की शॉर्ट पिच गेंद पर चोट सहने के लिये भी तैयार रहें. शॉर्ट पिच गेंदों को रोकने के बजाय उन्हें अपने शरीर पर झेलें. ’’
सहवाग ने कहा, ‘‘साउथ अफ्रीका में गेंद उछाल लेती है जिसका मतलब कि किसी बल्लेबाज के बोल्ड होने की संभावना कम है. इसलिए बल्लेबाजों को सकारात्मक सोच के साथ खेलना होगा और कम से कम तीन रन प्रति ओवर की दर से रन बनाने होंगे.’’
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सहवाग ने कहा - साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की वापसी की संभावना बेहद कम
ABP News Bureau
Updated at:
10 Jan 2018 04:43 PM (IST)
साउथ अफ्रीका के हाथों पहले टेस्ट में 72 रनों की मिली हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि अब बचे सीरीज में भारत की वापसी की संभवाना बेहद कम है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -