India vs Sri Lanka: पहले वनडे में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, संजू सैमसन का डेब्यू लगभग तय
Sri Lanka vs India 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे कल दोपहर तीन बजे से कोलंबो में खेला जाएगा. जानिए इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
India vs Sri Lanka 1st ODI: कल भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मैच खेला जाएगा. यह मैच कोलंबो में भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा. भारत के लिए इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन डेब्यू कर सकते हैं. दरअसल, सैमसन भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक वनडे में डेब्यू नहीं किया है.
कप्तान शिखर धवन और शानदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ इस मैच में ओपनिंग कर सकते हैं. हालांकि, टीम इंडिया के पास देवदत्त पडिकल, ऋतुराज गायकवाड़ और नितीश राणा के रूप में अन्य विकल्प भी मौजूद हैं, लेकिन कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान धवन ओपनिंग के लिए पहला मौका पृथ्वी शॉ को दे सकते हैं.
इसके बाद तीन नंबर पर सूर्यकुमार यादव का खेलना तय माना जा रहा है. वहीं चार नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन खेल सकते हैं. केरल के इस बल्लेबाज के पास खासा अनुभव मौजूद है और कम से कम वनडे में उनको ईशान किशन के ऊपर तरजीह दी जाएगी. संजू के बाद पांच नंबर पर मनीष पांडे को मौका दिया जा सकता है.
पांड्या ब्रदर्स निभाएंगे फिनिशर का रोल
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या छह और सात नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. ये दोनों भाई फिनिशर का रोल अदा करेंगे. श्रीलंका की पिचों पर क्रुणाल पांड्या काफी कारगार साबित हो सकते हैं. साथ ही अंतिम ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज़ में उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया था. वहीं हार्दिक अपने प्रदर्शन से आलोचकों का मुंह बंद करना चाहेंगे.
कुलचा को मिल सकता है मौका
श्रीलंका की पिच को देखते हुए कप्तान धवन पहले वनडे में कुलचा यानी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को एक साथ मौका दे सकते हैं. वनडे क्रिकेट में जब जब इस जोड़ी ने साथ खेला है. इंडिया की जीत में बड़ा योगदान दिया है. इसके बाद तेज़ गेंदबाजी की जिम्मेदारी उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार और स्पीड स्टार नवदीप सैनी के जिम्मे हो सकती है. हालांकि, टीम में दीपक चहर और चेतन सकारिया भी अच्छे विकल्प हैं, लेकिन भुवी के साथ सैनी को मौका दिया जा सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और नवदीप सैनी.