Sri Lanka vs India 1st ODI: गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 262 रनों पर रोका
Sri Lanka vs India: भारत के लिए युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और दीपक चाहर ने दो-दो विकेट चटकाए. इसके अलावा क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला.
Sri Lanka vs India: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने आर. प्रेमादास स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 262 रनों पर रोक दिया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 262 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से चमीका करुणारत्ने ने 35 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 43 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला.
चमिका करुणारत्ने ने बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने 35 गेंदो में एक चौके और दो छक्के की बदौलत नाबाद 43 रन बनाए. उन्होंने 9वें विकेट के लिए दुशमांता चमीरा के साथ सिर्फ 19 गेंदो में 40 रनों की साझेदारी की. इसके अलावा श्रीलंका के लिए ओपनर अविष्का फर्नांडो ने 32, मिनोद भानुका ने 27, भानुका राजापक्षे ने 24 रन बनाए. वहीं कप्तान दसुन शनाका ने 39 और चरिथ असालंका ने 38 रनों की पारी खेली.
वहीं भारत के लिए युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और दीपक चाहर ने दो-दो विकेट चटकाए. इसके अलावा क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत पहले 13 जुलाई से होनी थी, लेकिन श्रीलंका टीम में कोरोना के मामले सामने आने की वजह से इसे पांच दिन देरी से शुरू किया गया.